नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम दो सगे भाइयों पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक की मौत हो गई. जबकि, दूसरे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि घायल की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय कमल किशोर उर्फ नोनू के रूप में हुई है.
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि खड्डा कॉलोनी अर्पण पुलिया बी ब्लॉक के पास में चाकूबाजी के संबंध में सूचना मिली. मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया कि दो सगे भाई चाकूबाजी में घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों भाइयों के पहचान कमल किशोर और शिवम शर्मा उर्फ नागर (18) के रूप में हुई. अस्पताल में डॉक्टरों ने कमल को मृत घोषित कर दिया, जबकि शिवम की हालत गंभीर है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: जाफराबाद में पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या, बेटी भी हुई घायल
उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी शाहरुख को हिरासत में ले लिया गया है, जो खड्डा कॉलोनी क्षेत्र का ही रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पार्षद प्रतिनिधि शिवचंद बोहरा ने बताया कि मंगलवार शाम को क्षेत्र में ही रहने वाले तीन लोगों का झगड़ा हुआ था. मामले में परिवार की मदद की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की कुछ समय पहले ही मृत्यु हुई थी. वहीं अन्य स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना में कमल की मौके पर ही मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-Advocate Renu Sinha Murder: 4.5 करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद में महिला वकील की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार