नई दिल्ली: लॉकडाउन 4 में सरकार ने लोगों को कुछ रियायतें देते हुए लॉकडाउन में कुछ ढील दी है. लेकिन लोग उन रियायतों का फायदा लोग उठाते उससे पहले ही बदमाशों ने उसका फायदा उठाते हुए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. ताजा मामला दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके का है. जहां लूटपाट के आरोप में पुलिस ने एक रेस्त्रां मैनेजर, उसके भाई व दोस्त को गिरफ्तार किया है.
बरामद हुआ मोबाइल और चाकू
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित, सुशांत और निशांत के रूप में हुई है. इन्होंने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी के चलते एक डिलीवरी ब्वॉय को चाकू मारकर उससे मोबाइल लूट लिया था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और मोबाइल भी इनके पास से बरामद कर लिया है.
21 मई को की लूट
पुलिस के अनुसार सुशांत और निशांत सगे भाई है. इनमें सुशांत जमरूदपुर इलाके के रेस्त्रां में मैनेजर के तौर पर कार्यरत था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान पैसों की तंगी हो गई. आरोपी का भाई निशांत जोकि सीपी में हार्डवेयर शॉप पर सेल्समैन का काम करता था, वो भी तंग हाल हो गया था. सुमित और निशांत नशे के आदि है. 21 मई को इन्होंने डिलीवरी ब्वॉय विष्णु कुमार को चाकू मारकर मोबाइल लूट लिया था, ताकि शराब के पैसों का इंतजाम किया जा सके. इस वारदात के बाद घायल को इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया. पुलिस एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंची और घायल के बयान लेने के बाद जांच में जुट गई है. पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इनको गिरफ्तार किया है.