ETV Bharat / state

दिल्ली से लग्जरी कार चुराकर तमिलनाडु में बेचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चोरी की एक कार में मथुरा रोड से नोएडा जाने वाले हैं. टीम ने सीएनजी पंप के पास सरिता विहार में ट्रैप लगाया. कुछ देर बाद कालिंदी कुंज की ओर से काले रंग की क्रेटा कार आती दिखाई दी. टीम ने कार रुकवाकर पूछताछ की तो आरोपित कार के दस्तावेज नहीं दिखा सके. जिपनेट पर जांच से पता चला कि कार दिल्ली के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गईं.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:42 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले के एएटीएस की टीम ने एक आटो लिफ्टर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की चार कारें और दो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद की गयी है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी से वाहन चाेरी के पांच मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने गुरुवार को बताया कि एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चोरी की एक कार में मथुरा रोड से नोएडा जाने वाले हैं.

टीम ने सीएनजी पंप के पास सरिता विहार में ट्रैप लगाया. कुछ देर बाद कालिंदी कुंज की ओर से काले रंग की क्रेटा कार आती दिखाई दी. टीम ने कार रुकवाकर पूछताछ की तो आरोपित कार के दस्तावेज नहीं दिखा सके. जिपनेट पर जांच से पता चला कि कार दिल्ली के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गईं. आरोपितों की पहचान यूपी के मेरठ निवासी मुस्तकीम (28) और तमिलनाडु निवासी गिलान के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने किया किया गिरफ्तार, दो स्कूटी बरामद

दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद से चोरी की तीन अन्य कारें बरामद की. साथ ही इनसे दो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं. मुस्तकीम ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर से कार चुराता था. पहले वह मेरठ में स्क्रैप डीलर था. बाद में उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कारें चुरानी शुरू की. वो चोरी की कारों की नंबर प्लेट बदलकर रिसीवर व स्क्रैप डीलर गिलान को बेच देता था. जबकि गिलान उन कारों को तमिलनाडु में ले जाकर बेचता था. दोनों आरोपियों पर पहले से कोई संलिपता नहीं पाई गई है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली:दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले के एएटीएस की टीम ने एक आटो लिफ्टर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की चार कारें और दो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद की गयी है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी से वाहन चाेरी के पांच मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने गुरुवार को बताया कि एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चोरी की एक कार में मथुरा रोड से नोएडा जाने वाले हैं.

टीम ने सीएनजी पंप के पास सरिता विहार में ट्रैप लगाया. कुछ देर बाद कालिंदी कुंज की ओर से काले रंग की क्रेटा कार आती दिखाई दी. टीम ने कार रुकवाकर पूछताछ की तो आरोपित कार के दस्तावेज नहीं दिखा सके. जिपनेट पर जांच से पता चला कि कार दिल्ली के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गईं. आरोपितों की पहचान यूपी के मेरठ निवासी मुस्तकीम (28) और तमिलनाडु निवासी गिलान के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने किया किया गिरफ्तार, दो स्कूटी बरामद

दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद से चोरी की तीन अन्य कारें बरामद की. साथ ही इनसे दो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं. मुस्तकीम ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर से कार चुराता था. पहले वह मेरठ में स्क्रैप डीलर था. बाद में उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कारें चुरानी शुरू की. वो चोरी की कारों की नंबर प्लेट बदलकर रिसीवर व स्क्रैप डीलर गिलान को बेच देता था. जबकि गिलान उन कारों को तमिलनाडु में ले जाकर बेचता था. दोनों आरोपियों पर पहले से कोई संलिपता नहीं पाई गई है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.