ETV Bharat / state

साकेत: स्नैचिंग के मामले में नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के साकेत थाना क्षेत्र की पुलिस ने स्नैचिंग व लूट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है.

Saket police station arrested two accused including minor in connection with snatching
स्नेचिंग के मामले में साकेत थाने की पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:13 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साकेत थाना की पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

स्नेचिंग के मामले में साकेत थाने की पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक साकेत थाना क्षेत्र में लगातार स्नेचिंग व लूट के मामलों में इजाफा हो रहा था. जिसके लेकर दिल्ली पुलिस रात के अलग-अलग समय में पिकेट्स लगाती थी और साथ ही एंटी स्नैचिंग टीम भी पूरी तरीके से काम कर रही थी. 27 जून को लगभग 8:30 बजे जब एंटी स्नैचिंग टीम एनबीसीसी प्लाजा पुष्प विहार साकेत के पास पहुंची तो उन्होंने इस संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों को देखा. गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों आरोपी रूकने की बजाय भागने लगे.

एक आरोपी नाबालिग

जिसके बाद दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. दोनों की पहचान शिवम गुप्ता और एक नाबालिग के रूप में की गई है. शिवम गुप्ता के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया और पूछताछ के दौरान पता चला कि संगम विहार से आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की थी.



पुलिस कर रही है पूछताछ

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी शिवम गुप्ता अभी मई 2020 में 18 साल की उम्र पूरी की है और छठी कक्षा तक पढ़ा हुआ है. आरोपियों के पास से जो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है उसको अपराध में इस्तोमाल किया जाता था. पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साकेत थाना की पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

स्नेचिंग के मामले में साकेत थाने की पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक साकेत थाना क्षेत्र में लगातार स्नेचिंग व लूट के मामलों में इजाफा हो रहा था. जिसके लेकर दिल्ली पुलिस रात के अलग-अलग समय में पिकेट्स लगाती थी और साथ ही एंटी स्नैचिंग टीम भी पूरी तरीके से काम कर रही थी. 27 जून को लगभग 8:30 बजे जब एंटी स्नैचिंग टीम एनबीसीसी प्लाजा पुष्प विहार साकेत के पास पहुंची तो उन्होंने इस संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों को देखा. गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों आरोपी रूकने की बजाय भागने लगे.

एक आरोपी नाबालिग

जिसके बाद दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. दोनों की पहचान शिवम गुप्ता और एक नाबालिग के रूप में की गई है. शिवम गुप्ता के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया और पूछताछ के दौरान पता चला कि संगम विहार से आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की थी.



पुलिस कर रही है पूछताछ

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी शिवम गुप्ता अभी मई 2020 में 18 साल की उम्र पूरी की है और छठी कक्षा तक पढ़ा हुआ है. आरोपियों के पास से जो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है उसको अपराध में इस्तोमाल किया जाता था. पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.