नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले की STF टीम ने गांजा तस्करी मामले में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 240 किलो गांजा बरामद हुआ है. बरामद गांजे की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने इस वारदात में प्रयोग किये गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट (Deputy Commissioner of Police, South East) आर पी मीणा का कहना है कि जिले के एसटीएफ (Special Task Force) की टीम ने एसआई राम कुमार के नेतृत्व में तस्कर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पुल प्रह्लादपुर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: द्वारका रोड कोलेप्स मामले में आज शाम तक आ सकती है रिपोर्ट
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी राहुल गुरुग्राम हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजा की तस्करी के लिए ट्रक को ढाई लाख रुपए में किराए पर लिया था. आरोपी ने यह काम जल्द पैसा कमाने के लिए शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस, एक रात में 3398 गाड़ियों पर कार्रवाई
फिलहाल, इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस गांजा तस्करी के इस गिरोह में जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.