नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नोएडा एंट्री प्वाइंट और कालिंदी कुंज की ओर से जाने वाले रास्ते पर लंबी वाहनों की लाइन लगी हुई है. एक-एक करके ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है और ऐसे में जो इमरजेंसी सर्विस के लोग हैं. उन्हें ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है.
कालिंदी कुंज बॉर्डर पर लंबी वाहनों की कतारें देखने को मिल रही है. सिर्फ उन्हीं लोगों को नोएडा में एंट्री दी जा रही है, जिनके पास मूवमेंट पास है. ऐसे में दिल्ली के लोगों के लिए अभी भी बॉर्डर पर खासी परेशानी का सामना देखने को मिल रहा है. जो लोग दिल्ली में नौकरी करते हैं या नोएडा नौकरी कर अपने घर जाते हैं. तो उन्हें मूवमेंट पास की जरूरत है. ऐसे में कई लोगों की पुलिस से नोक-झोंक भी होती है.
बिना मूवमेंट पास के नो-एंट्री
वहीं सरकार की ओर से भी बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत नहीं दी गई है. लेकिन ऐसे में भी कई लोग हैं जो वाहनों को लेकर बॉर्डर पर निकल रहे हैं. ऐसे में जो लोग बिना मूवमेंट पास के जाते हैं. उन्हें पुलिसकर्मी वापस भेज देते हैं. पुलिस कर्मियों का कहना है कि हम लगातार लोगों को समझा रहे हैं कि बेवजह बाहर ना निकले, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो नियमों को नहीं मान रहे हैं.
वाहनों की लंबी लगी कतारें
नोएडा एंट्री प्वाइंट और कालिंदी कुंज की ओर से जाने वाले रास्ते पर लंबी वाहनों की लाइन लगी हुई है. एक-एक करके ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है और ऐसे में जो इमरजेंसी सर्विस के लोग हैं. उन्हें इस जाम से जूझना पड़ रहा है.