नई दिल्ली: अमन बैंसला आत्महत्या को लेकर डीएनडी पर प्रदर्शन चल रहा था. जिसकी वजह से डीएनडी पर लंबा जाम लग गया था. जिसके देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली से डीएनडी नोएडा के तरफ जाने वाले ट्रैफिक को महारानी बाग के आगे किलोकरी गांव के पास डायवर्ट कर दिया था. कोई भी ट्रैफिक दिल्ली से नोएडा के तरफ डीएनडी होकर नहीं जा पा रहा था. लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. जिसके चलते ट्रैफिक खोल दिया गया.
डायवर्ट किया गया रूट
डीएनडी पर चल रहे प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा के तरफ जाने वाली ट्रैफिक बाधित रही. ट्राफिक को कालेखा के पास किलोकरी गांव के पास से डायवर्ट किया गया पूरी ट्रैफिक को सराय काले खां के तरफ निकाला जा रहा था. इसके वजह से आश्रम के आगे लाजपत नगर तक जाम देखने को मिला गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दीं और लंबा जाम लगा रहा.
क्यों रहा जाम
बता दें रोहिणी इलाके में रहने वाले अमन बैंसला ने बीते सितंबर महीने में आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें एक हरियाणा की महिला सिंगर समेत तीन लोगों को प्रताड़ित और धोखा देने का आरोप लगाया था. उसके बाद परिजनों ने इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी. जिसमें मांग की थी कि इस मामले में तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज हो और आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे. इन्हीं सब मांगों को लेकर बुधवार को अमन बैंसला के परिजनों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने डीएनडी पर प्रदर्शन किया.