ETV Bharat / state

चिराग दिल्ली फ्लाईओवरः सड़क हादसे की शिकार किशोरी की मौत

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:11 PM IST

साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं परिजन आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

teenager death in road accident at chirag delhi flyover
चिराग दिल्ली एक्सीडेंट

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक 18 साल की किशोरी की जान ले ली. साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई और साकेत अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई.

हादसे की शिकार हुई किशोरी की मौत

दरअसल, मंगलवार शाम करीब 5 बजे अब्दुल सत्तार नाम के एक व्यक्ति अपनी 18 साल की बेटी लबीना को स्कूटी से लेकर ग्रेटर कैलाश की तरफ से आ रहे थे. तभी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक टैंकर ड्राइवर ओवरटेक करने के चक्कर में अब्दुल सत्तार के स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे अब्दुल सत्तार अपनी स्कूटी को लेकर गिर गए और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

घायल लबीना को इलाज के लिए साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज के दौरान घायल रबीना की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अब्दुल सत्तार अपने परिवार के साथ साउथ दिल्ली के हौज रानी के गांधी पार्क में रहते हैं.

मौत के बाद अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने लबीना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही परिजन लगातार आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बड़ी बात ये है कि आरोपी टैंकर ड्राइवर टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया था और आरोपी ड्राइवर की तलाश लगातार दिल्ली पुलिस कर रही है

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक 18 साल की किशोरी की जान ले ली. साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई और साकेत अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई.

हादसे की शिकार हुई किशोरी की मौत

दरअसल, मंगलवार शाम करीब 5 बजे अब्दुल सत्तार नाम के एक व्यक्ति अपनी 18 साल की बेटी लबीना को स्कूटी से लेकर ग्रेटर कैलाश की तरफ से आ रहे थे. तभी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक टैंकर ड्राइवर ओवरटेक करने के चक्कर में अब्दुल सत्तार के स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे अब्दुल सत्तार अपनी स्कूटी को लेकर गिर गए और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

घायल लबीना को इलाज के लिए साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज के दौरान घायल रबीना की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अब्दुल सत्तार अपने परिवार के साथ साउथ दिल्ली के हौज रानी के गांधी पार्क में रहते हैं.

मौत के बाद अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने लबीना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही परिजन लगातार आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बड़ी बात ये है कि आरोपी टैंकर ड्राइवर टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया था और आरोपी ड्राइवर की तलाश लगातार दिल्ली पुलिस कर रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.