नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के मदनपुर खादर स्थित जेजे कॉलोनी में सुगंध सोसायटी की ओर से जरूरतमंदों के बीच राशन वितरित किया गया. सोसायटी के पदाधिकारियों के मुताबिक सभी को लगभग 1 महीने का राशन दिया गया. साथ ही उन्हें कोरोना कि प्रति जागरूक भी किया गया.
हर दिन वितरित कर रहे हैं राशन
इस दौरान सोसायटी के पदाधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया कि सभी कोरोना के इस काल में है कम से कम 2 मीटर की दूरी बना कर रखे. मास्क पहन कर रहे हैं. साबुन से हाथ बार-बार धोते रहें.
सुगंध सोसायटी के डायरेक्टर रालकपथानगी डेविड ने बताया कि वो जरूरतमंदों के बीच जब से लॉकडाउन शुरू हुआ, तब से ही राशन वितरित कर रहे हैं. रोजाना 10 से 20 लोगों को वो मुफ्त में 1 महीने का राशन दे रहे हैं. साथ ही कोरोना के प्रति सभी को जागरूक भी किया जा रहा है.
सोसायटी के पदाधिकारियों के मुताबिक उनकी ओर से वितरित किए जा रहे राशन में करीब एक महीने की खाद्य सामग्री होती है. इसमें आटा, चावल, सरसों तेल, चीनी, चायपत्ती आदि होते हैं. ये लोगों को मुफ्त में दिया जा रहा है.