नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर साल 2019 में हुए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन की बरसी पर आज जेएमआई में प्रदर्शन देखने को मिला. शुक्रवार को छात्र संगठनों के द्वारा कैंपस के अंदर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं, इस मौके पर कैंपस के बाहर आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती रही.
जामिया कैंपस के बाहर वर्ष 2019 में 15 दिसंबर को संसद मार्च के दौरान भीषण हिंसा देखने को मिली थी. हिंसा के दौरान कई लोग घायल हुए थे. आगजनी के कारण निजी और सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान हुआ था. शुक्रवार को जामिया कैंपस के अंदर कुछ छात्र संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई. हालांकि, यह प्रदर्शन कैंपस के अंदर ही की गई. वहीं, इस दौरान कैंपस के बाहर पुलिस बल की तैनाती रही और पुलिस चारों तरफ चौकसी बरती हुई नजर आई.
बता दें, 15 दिसंबर 2019 में हुए प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी के घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठी चार्ज किया था. इस संबंध में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिल्ली पुलिस लाइब्रेरी में बैठे बच्चों पर लाठियां बरसाते हुए दिख रही थी और छात्र-छात्राएं कुर्सियों के नीचे छिपते नजर आए थे. इसके बाद पुलिस पर आरोप लगे थे कि पुलिस ने निर्दोष छात्रों की पिटाई की. हालांकि, पुलिस के द्वारा इस मामले में कहा गया था कि हुड़दंगियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी. इस दौरान 100 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिसमें कई पुलिस कर्मी भी शामिल थे. 15 दिसंबर 2019 को हुई हिंसा को लेकर मामले अभी अदालत में विचाराधीन है.