नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना लागातार तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए कई उपाय बताए जा रहे हैं. वहीं इसमें एक उपाय भाप लेने का भी है, जिसको इस्तेमाल में लाया गया है. दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी चौकी की पुलिस टीम ने यहां भाप सिस्टम लगाया गया है, जहां पुलिसकर्मी सुबह शाम भाप ले रहे हैं.
दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी चौकी क्षेत्र में दिल्ली के बड़े सब्जी मंडियों में से एक ओखला सब्जी मंडी आता है. कोरोना महामारी के इस दौर में ओखला सब्जी मंडी में कोरोना पोटोकॉल लागू करना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण है. जिसको लगातार दिल्ली पुलिस बखूबी निभाती है.
ये भी पढ़ें:-गंगाराम अस्पताल में खत्म होने की कगार पर ऑक्सीजन, दांव पर 100 मरीजों की जान
वहीं ओखला सब्जी मंडी में भीड़ की भी स्थिति लगातार देखी जाती है और इस भीड़ की वजह से दिल्ली पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. वहीं इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए श्रीनिवासपुरी चौकी में चौकी इंचार्ज राजेंद्र की तरफ से भाप सिस्टम लगाया गया है, ताकि पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से अपने आप को बचा सके.