नई दिल्ली: देशभर में नवरात्रि की तैयारियां चल रही है. इस अवसर पर माता के मंदिरों को सुदंर तरीके से सजाया जाता है. पूरे नौ दिनों तक लोग देवी की पूजा अर्चना करते हैं. मां दुर्गा को समर्पित यह पर्व हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. बात दिल्ली की करें तो दिल्ली के चितरंजन पार्क स्थित काली मंदिर में नवरात्रि के दौरान विशेष पुजा होती है. काली मंदिर इस वर्ष अपने 50 साल पूरे करने जा रहा है. इस गोल्डन जुबली के मौके पर दुर्गा पुजा को भव्य, शानदार एवं आकर्षक ढंग से मनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही है. भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसमें माता की 22 फीट की मूर्ती विराजित होगी.
काली मंदिर में दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली कम्युनिटी द्वारा बड़ा आयोजन किया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. यहां बंगाली परंपरा के अनुसार मां भगवती की पूजा अर्चना होती है. मंदिर के जॉइंट सेक्रेटरी प्रदीप गांगुली ने बताया कि, "सीआर पार्क काली मंदिर के 50 साल पूरे हो गए हैं. इसलिए इस बार भव्य आयोजन किया जा रहा है. नवरात्रि के दौरान लाखों लोगों के आने की उम्मीद है. हर रोज हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे जिसकी व्यवस्था कि जा रही है."
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष आश्विन मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है और पूरे नौ दिनों तक मां आदिशक्ति जगदम्बा का पूजन किया जाता है. इस बार नवरात्रि का आरंभ रविवार 15 अक्टूबर 2023 से हो रहा है. देवी भागवत पुराण में बताया गया है कि महालया के दिन जब पितृगण धरती से लौटते हैं तब मां दुर्गा अपने परिवार और गणों के साथ पृथ्वी पर आती हैं.