नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में होने वाले नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन टूट गया है. अब पार्टी अकेले निकाय चुनाव लड़ेगी. जबकि, राष्ट्रीय लोकदल आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर गौतम बुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव लड़ेंगे. निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने दादरी नगर पालिका सहित दो नगर पंचायतों के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, राष्ट्रीय लोक दल रविवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.
सपा प्रत्याशियों की हुई घोषणा: सपा ने जेवर नगर पंचायत से अपने निवर्तमान अध्यक्ष औरंगजेब को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. साथ ही बिलासपुर सीट पर भी पार्टी ने नसीर की पत्नी मीना सलमानी को प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि, दादरी नगर पालिका से अय्यूब मलिक को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.
नेताओं की गुटबाजी गठबंधन पर भारी: यूपी में सपा और राष्ट्रीय लोकदल के बीच हुआ गठबंधन गौतम बुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव से पहले ही टूट गया. प्रत्याशियों की घोषणा और सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन चुनाव से पहले ही खत्म हो गया. राष्ट्रीय लोक दल ने आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर गौतम बुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. जबकि, समाजवादी पार्टी अकेले नगर निकाय चुनाव लड़ेगी.
प्रत्याशियों की घोषणा जल्द: राष्ट्रीय लोकदल के गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने बताया कि सपा से गठबंधन खत्म करने के बाद राष्ट्रीय लोक दल गौतम बुद्ध नगर में एक नगर पालिका और 5 नगर पंचायत पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. राष्ट्रीय लोकदल 6 सीटों पर होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.
ये भी पढ़ें: Saket Court Firing: दिल्ली में चरमरा गई है कानून व्यवस्था, सीएम केजरीवाल ने एलजी पर साधा निशाना
सपा-रालोद के गठबंधन टूटने से BJP को फायदा: उत्तर प्रदेश में बीते दिन हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी का गठबंधन पश्चिमी यूपी में काफी मजबूती से उभरा था. तब से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन काफी मजबूत माना जा रहा था. हालांकि, अब दोनों पार्टियों का गठबंधन खत्म हो गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी निकाल चुनाव में भाजपा को फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: पीठासीन अधिकारी के लिए दिल्ली सरकार ने मुकेश गोयल का नाम LG को भेजा