ETV Bharat / state

Delhi Crime: जैतपुर में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला से स्नैचिंग, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने - Robbers snatched chain from woman in Jaitpur

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक महिला के साथ स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला का चेन बाइक सवार लुटेरों ने लूट लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 12:05 PM IST

महिला के साथ स्नैचिंग की घटना का वीडियो

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. वो एक से बढ़कर एक अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस कड़ी में ताजा मामला दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के सौरभ विहार का है, जहां पर अपने रिहायशी कालोनी में मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला के साथ बदमाशों ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.

इस वायरल फुटेज में एक महिला को अपनी कॉलोनी में वॉक करते देखा जा रहा है. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो शख्स वहां पहुंचते हैं और उसमें से एक नीचे उतरकर महिला का चेन छीनकर फरार हो जाते हैं. महिला इसका विरोध करती है और उसका पीछा करती है, लेकिन तबतक आरोपी वहां से फरार हो चुके होते हैं.

ये भी पढ़ेंः Greater Noida Crime: पिछले 24 घंटे में चार लोगों के साथ साइबर फ्रॉड, ठगों ने 22 लाख रुपए की लगाई चपत

जानकारी के मुताबिक, घटना 20 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे की है. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के खिलाफ लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि दिल्ली के रिहायशी कॉलोनी अगर सुरक्षित नहीं है तो फिर लोग कहां सुरक्षित रहेंगे. इस संबंध में केस दर्ज किए गए हैं या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Crime In NCR: झगड़े के बाद युवक को कार के बोनट पर घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

महिला के साथ स्नैचिंग की घटना का वीडियो

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. वो एक से बढ़कर एक अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस कड़ी में ताजा मामला दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के सौरभ विहार का है, जहां पर अपने रिहायशी कालोनी में मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला के साथ बदमाशों ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.

इस वायरल फुटेज में एक महिला को अपनी कॉलोनी में वॉक करते देखा जा रहा है. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो शख्स वहां पहुंचते हैं और उसमें से एक नीचे उतरकर महिला का चेन छीनकर फरार हो जाते हैं. महिला इसका विरोध करती है और उसका पीछा करती है, लेकिन तबतक आरोपी वहां से फरार हो चुके होते हैं.

ये भी पढ़ेंः Greater Noida Crime: पिछले 24 घंटे में चार लोगों के साथ साइबर फ्रॉड, ठगों ने 22 लाख रुपए की लगाई चपत

जानकारी के मुताबिक, घटना 20 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे की है. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के खिलाफ लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि दिल्ली के रिहायशी कॉलोनी अगर सुरक्षित नहीं है तो फिर लोग कहां सुरक्षित रहेंगे. इस संबंध में केस दर्ज किए गए हैं या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Crime In NCR: झगड़े के बाद युवक को कार के बोनट पर घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.