ETV Bharat / state

9 Years of Modi Govt: स्मृति ईरानी ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां, केजरीवाल पर साधा निशाना

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 10:24 PM IST

मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भाजपा ने राजधानी की सभी विधानसभाओं में अपने पदाधिकारियों को वार्ता करने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र सरकार के उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है.

स्मृति ईरानी ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां
स्मृति ईरानी ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां
विक्रम बिधूड़ी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर इन नौं सालों में किए गए केंद्र सरकार के कार्यों के उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तम नगर में एक जनसभा का आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची. उन्होंने जनता को बताया कि कैसे आज आमजन सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ले रहा है. देश का प्रत्येक वर्ग आज मोदी जी के नेतृत्व में गौरवान्वित महसूस करता है.

बीजेपी की जनसभा में केजरीवाल पर हमला: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो कभी शीला दीक्षित को जेल में डालने की बात करते थे. आज उन्हीं की सरकार के साथ सांठगांठ करने में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को बेवकूफ बनाकर आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज है. लेकिन अब दिल्ली की जनता की आंखें खुल चुकी है. आने वाले समय में जनता आम आदमी पार्टी को सबक जरूर सिखाएगी. इस कार्यक्रम में पश्चिमी जिला बीजेपी के साथ-साथ नजफगढ़ जिला बीजेपी के पार्षद और काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. इस विशाल जनसभा में आई हुई जनता ने एक बार पुनः मोदी को भारी बहुमत से जीता कर देश की सेवा करने का संकल्प लिया है.

विक्रम बिधूड़ी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां: इसी कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में मोदी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने लोगों को संबोधित किया. बिधूरी ने एक-एक करके तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को मौजूद मीडिया कर्मियों को बताया.

उन्होंने कहा कि हरकेश नगर में रेलवे लाइन के ऊपर फुटओवर ब्रिज बनाया गया है, जो सालों से क्षेत्रवासियों की मांग थी. इसके अलावा यहां करोड़ों की लागत से बरात घर का निर्माण कराया गया है. वहीं कूड़े से मुक्ति दिलाने के लिए तेखंड इलाके में कूड़े से खाद बनाने के प्लांट लगाया गया है. साथ ही तुगलकाबाद एमबी रोड पर डीडीए द्वारा मिनी स्पोर्ट्स ग्राउंड तैयार किया गया है. पूर्वांचल के लोगों के श्रद्धा के छठ महापर्व के लिए कई पक्के छठ घाट का निर्माण कराया गया है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए नगर निगम के द्वारा कई डिस्पेंसरी बनाई गई है.

विक्रम बिधूड़ी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि देश में 2014 लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी के मन मस्तिष्क पर राजनेताओं का नाम आते ही भ्रष्टाचार नजर आता था. कांग्रेस के हर कार्य में सिर्फ घोटाले ही हुआ करते थे. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने मोदी की अगुवाई में पूर्ण बहुमत की सरकार का चुनाव किया. देश में पहली बार मोदी सरकार ने हर गरीब परिवार की महिला के जीवन से धुंआ मिटाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिया. इसके तहत सिर्फ तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3400 महिलाओं को गैस सिलेंडर चूल्हा दिया गया. वही रेहड़ी पटरी लगाने वाले 3200 गरीब परिवारों को लोन दिया गया.

मोदी सरकार ने दिया विरोधियों को मुहतोड़ जवाब: विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि आज देश आत्मनिर्भर हो रहा है. हमारी सरहदें पूरी तरह से सुरक्षित है. पाकिस्तान अब एक गोली अगर सीमा पर चलता है तो हमारे जवान उसका मुहतोड़ जवाब देते हैं. वहीं, चीन की चालबाजियों को भी मोदी सरकार ने सख्ती से जवाब दिया है. अब देश में कही भी आतंकवादी बम धमाके नहीं कर पाते हैं. दुनिया में मोदी की अगुवाई में देश का मान बढ़ा है. सरकार ने धारा 370 को खत्म कर पहली बार कश्मीर को भारत का अभिन्य अंग बनाया. भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. यह सब प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हो सका है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां

कृष्णा नगर में सर्व समाज सम्मेलन का आयोजन: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कृष्णा नगर में सर्व समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच मोदी सरकार के 9 साल के उपलब्धियों को बीजेपी के नेताओं ने रखा. कार्यक्रम के आयोजक संदीप कपूर ने लोगों के बीच मोदी सरकार की उपलब्धियों को रखा. जिसमें खासतौर से कोरोना के महामारी के दौरान चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान, सड़कों, रेलवे, एयरपोर्ट का विकास करना, नए अस्पताल खोलना, जनधन खाता खोलना, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज देना सहित दर्जनों विकास की योजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही दिल्ली के लिए बीच मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी रखा गया. जिसमें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली सहारनपुर एक्सप्रेसवे और प्रगति मैदान अंडरपास प्रमुख रूप से शामिल है.

ये भी पढ़ें: 9 Years of Modi Govt: बदरपुर में 'विकास तीर्थ यात्रा' में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर, सरकार के कामों को गिनाया

विक्रम बिधूड़ी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर इन नौं सालों में किए गए केंद्र सरकार के कार्यों के उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तम नगर में एक जनसभा का आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची. उन्होंने जनता को बताया कि कैसे आज आमजन सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ले रहा है. देश का प्रत्येक वर्ग आज मोदी जी के नेतृत्व में गौरवान्वित महसूस करता है.

बीजेपी की जनसभा में केजरीवाल पर हमला: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो कभी शीला दीक्षित को जेल में डालने की बात करते थे. आज उन्हीं की सरकार के साथ सांठगांठ करने में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को बेवकूफ बनाकर आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज है. लेकिन अब दिल्ली की जनता की आंखें खुल चुकी है. आने वाले समय में जनता आम आदमी पार्टी को सबक जरूर सिखाएगी. इस कार्यक्रम में पश्चिमी जिला बीजेपी के साथ-साथ नजफगढ़ जिला बीजेपी के पार्षद और काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. इस विशाल जनसभा में आई हुई जनता ने एक बार पुनः मोदी को भारी बहुमत से जीता कर देश की सेवा करने का संकल्प लिया है.

विक्रम बिधूड़ी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां: इसी कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में मोदी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने लोगों को संबोधित किया. बिधूरी ने एक-एक करके तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को मौजूद मीडिया कर्मियों को बताया.

उन्होंने कहा कि हरकेश नगर में रेलवे लाइन के ऊपर फुटओवर ब्रिज बनाया गया है, जो सालों से क्षेत्रवासियों की मांग थी. इसके अलावा यहां करोड़ों की लागत से बरात घर का निर्माण कराया गया है. वहीं कूड़े से मुक्ति दिलाने के लिए तेखंड इलाके में कूड़े से खाद बनाने के प्लांट लगाया गया है. साथ ही तुगलकाबाद एमबी रोड पर डीडीए द्वारा मिनी स्पोर्ट्स ग्राउंड तैयार किया गया है. पूर्वांचल के लोगों के श्रद्धा के छठ महापर्व के लिए कई पक्के छठ घाट का निर्माण कराया गया है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए नगर निगम के द्वारा कई डिस्पेंसरी बनाई गई है.

विक्रम बिधूड़ी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि देश में 2014 लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी के मन मस्तिष्क पर राजनेताओं का नाम आते ही भ्रष्टाचार नजर आता था. कांग्रेस के हर कार्य में सिर्फ घोटाले ही हुआ करते थे. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने मोदी की अगुवाई में पूर्ण बहुमत की सरकार का चुनाव किया. देश में पहली बार मोदी सरकार ने हर गरीब परिवार की महिला के जीवन से धुंआ मिटाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिया. इसके तहत सिर्फ तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3400 महिलाओं को गैस सिलेंडर चूल्हा दिया गया. वही रेहड़ी पटरी लगाने वाले 3200 गरीब परिवारों को लोन दिया गया.

मोदी सरकार ने दिया विरोधियों को मुहतोड़ जवाब: विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि आज देश आत्मनिर्भर हो रहा है. हमारी सरहदें पूरी तरह से सुरक्षित है. पाकिस्तान अब एक गोली अगर सीमा पर चलता है तो हमारे जवान उसका मुहतोड़ जवाब देते हैं. वहीं, चीन की चालबाजियों को भी मोदी सरकार ने सख्ती से जवाब दिया है. अब देश में कही भी आतंकवादी बम धमाके नहीं कर पाते हैं. दुनिया में मोदी की अगुवाई में देश का मान बढ़ा है. सरकार ने धारा 370 को खत्म कर पहली बार कश्मीर को भारत का अभिन्य अंग बनाया. भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. यह सब प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हो सका है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां

कृष्णा नगर में सर्व समाज सम्मेलन का आयोजन: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कृष्णा नगर में सर्व समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच मोदी सरकार के 9 साल के उपलब्धियों को बीजेपी के नेताओं ने रखा. कार्यक्रम के आयोजक संदीप कपूर ने लोगों के बीच मोदी सरकार की उपलब्धियों को रखा. जिसमें खासतौर से कोरोना के महामारी के दौरान चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान, सड़कों, रेलवे, एयरपोर्ट का विकास करना, नए अस्पताल खोलना, जनधन खाता खोलना, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज देना सहित दर्जनों विकास की योजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही दिल्ली के लिए बीच मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी रखा गया. जिसमें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली सहारनपुर एक्सप्रेसवे और प्रगति मैदान अंडरपास प्रमुख रूप से शामिल है.

ये भी पढ़ें: 9 Years of Modi Govt: बदरपुर में 'विकास तीर्थ यात्रा' में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर, सरकार के कामों को गिनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.