नई दिल्ली: शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. जिस वजह से रिंग रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. महरानी बाग, आश्रम और लाजपत नगर के पास कई दिनों से जाम की स्थिति बन जाती है.
सबसे ज्यादा जाम का असर सुबह और शाम ऑफिस ऑवर में देखा जा रहा है. उस दौरान यहां जाम अधिक होता है और यहां गाड़ियों की कतार 1 से 2 किलोमीटर तक देखी जाती है. जाम का कारण शाहीन बाग के प्रदर्शन को बताया जा रहा है.
1 से 2 किलोमीटर तक लगता है जाम
रिंग रोड पर वैसे तो पहले भी लगातार जाम लगता रहता है लेकिन शाहिन बाग प्रदर्शन की वजह से यहां जाम की स्थिति पहले की अपेक्षा और ज्यादा बढ़ गई है. दरअसल शाहिन बाग प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा कालिंदी कुंज होकर जाने वाला रास्ता बंद है.
इस वजह से नोएडा जाने-आने के लिए लोग डीएनडी का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए डीएनडी से पहले महारानी बाग, आश्रम, लाजपत नगर के आसपास रिंग रोड पर लंबा जाम सुबह-शाम देखा जाता है. यहां गाड़ियों की लंबी कतारें तकरीबन 1 से 2 किलोमीटर तक लंबी हो गई है.