नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य यूपी में निवेश को बढ़ाना है. ट्रेड शो में प्रमुख बिजली संशोधन उपकरण और ट्रांसफार्मर निर्माता कंपनी सर्वोकॉन सिस्टम्स लिमिटेड ने सोमवार को एक नई यूनिट की घोषणा की. जानकारी के अनुसार, सर्वोकॉन हापुड़ में 200 करोड़ रुपए निवेश कर एक नई यूनिट स्थापित करेगा.
नई फैक्ट्री यूनिट लगभग 25000 वर्ग मीटर में लगाई जाएगी, जिससे सर्वोकॉन की उत्पादन क्षमता में बढ़ावा होगा. सर्वोकॉन हापुड़ में 220 किलोवाट क्लास तक के ट्रांसफार्मर का निर्माण करने की यूनिट लगाएगी, जो पूरी तरह से घरेलू तौर पर सोलर पैनल निर्माण के लिए मार्ग खोलेगा. बिजली संशोधन और वोल्टेज स्थिरकरण के क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करेगी.
सर्वोकॉन के संस्थापक और प्रबंधक निदेशक हाजी कमरुद्दीन ने बताया कि हमारी उत्पादन क्षमता को 220 किलोवाट क्लास ट्रांसफार्मर तक निर्माण करने की समर्थकता मिलेगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने इंटरनेशनल ट्रेड शो पहली बार आयोजित किया है. यह शो काफी लाभकारी है. हापुड़ में वह एक नई उद्योग यूनिट लगाएंगे जिसका विस्तार कर सर्वोकॉन की शक्ति संशोधन को बढ़ाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रेड शो का आयोजन काफी सफल रहा, यहां पर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यहां सभी लोगों को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का मौका मिला.
सर्वोकॉन कंपनी के डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि वह हापुड़ में एक नई यूनिट स्थापित कर रहे हैं, जिसमें लगभग 200 करोड़ रुपए का निवेश होगा. वहीं, हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भारत और विश्व रेनुएबल एनर्जी की तरफ बढ़ रहा है. इस प्लांट के द्वारा सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग किए जाएंगे, जिससे सोलर पैनल की कीमत में कमी आएगी. साथ ही यह आम लोगों तक पहुंच बनाने में भी कामयाब होगा.
ये भी पढ़ें: