ETV Bharat / state

सरिता विहार: शातिर चोर अरेस्ट, पकड़े जाने पर बताता था अलग पहचान - सरिता विहार चोर गिरफ्तार

दिल्ली की सरिता विहार पुलिस के हत्थे एक शातिर चोर चढ़ा है. ये पकड़े जाने पर हर बार पुलिस को अलग पहचान बताता था. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से 6 मामले सुलाझाने का दावा किया है. इसके पास से हजार रुपये कैश, दो मोबाइल फोन समेत कई चीजे बरामद हुई हैं.

sarita vihar police arrested robber involved in 10 theft cases in delhi
सरिता विहार पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:07 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो हर बार पकड़े जाने पर पुलिस के सामने अपनी नई पहचान बताता था. आरोपी की पहचान जामिल खान उर्फ जामिर खान के रूप में हुईं है.

सरिता विहार पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

इसके पास से साढ़े पांच हजार रुपये कैश, दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप बरामद किए गए हैं. वहीं, पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से 6 मामले सुलझाने का दावा किया है. इनमें अपोलो अस्पताल में चोरी का केस भी शामिल है.

22 जुलाई को दर्ज शिकायत

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुलिस को 22 जुलाई को सीमा प्रसाद नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होने बताया था कि उनकी मां अपोलो अस्पताल में भर्ती थी.

इसी दौरान किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया था. पर्स में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, क्रेडिट व डेबिट कार्ड और 15 हजार रुपये कैश था. जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर सरिता विहार एसएचओ अजब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए आरोपी का पता लगाया और उसकी पहचान जामिल खान के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने उसके हौज काज स्थित घर पर छापा मारा, लेकिन वह गायब मिला.

इसके बाद चोरी हुए एक मोबाइल की लोकेशन फरीदाबाद में आई और उसी लोकेशन के जरिए पुलिस फरीदाबाद पहुंची. बुधवार को फरीदाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी वहां पर किराये का घर लेकर रह रहा था.

10 चोरी की वारदातों में शामिल


इसकी गिरफ्तारी से सरिता विहार थाने के पांच और एनएफसी थाने का एक केस सुलझाया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी अब तक करीब 10 चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो हर बार पकड़े जाने पर पुलिस के सामने अपनी नई पहचान बताता था. आरोपी की पहचान जामिल खान उर्फ जामिर खान के रूप में हुईं है.

सरिता विहार पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

इसके पास से साढ़े पांच हजार रुपये कैश, दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप बरामद किए गए हैं. वहीं, पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से 6 मामले सुलझाने का दावा किया है. इनमें अपोलो अस्पताल में चोरी का केस भी शामिल है.

22 जुलाई को दर्ज शिकायत

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुलिस को 22 जुलाई को सीमा प्रसाद नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होने बताया था कि उनकी मां अपोलो अस्पताल में भर्ती थी.

इसी दौरान किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया था. पर्स में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, क्रेडिट व डेबिट कार्ड और 15 हजार रुपये कैश था. जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर सरिता विहार एसएचओ अजब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए आरोपी का पता लगाया और उसकी पहचान जामिल खान के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने उसके हौज काज स्थित घर पर छापा मारा, लेकिन वह गायब मिला.

इसके बाद चोरी हुए एक मोबाइल की लोकेशन फरीदाबाद में आई और उसी लोकेशन के जरिए पुलिस फरीदाबाद पहुंची. बुधवार को फरीदाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी वहां पर किराये का घर लेकर रह रहा था.

10 चोरी की वारदातों में शामिल


इसकी गिरफ्तारी से सरिता विहार थाने के पांच और एनएफसी थाने का एक केस सुलझाया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी अब तक करीब 10 चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.