नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से एक बटनदार चाकू, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अतीक और अमजद खान के रूप में हुई है.
फोन बरामद
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरिता विहार थाने की पुलिस टीम जिसमें कांस्टेबल मनोज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे जो जसोला मेट्रो पिकेट ड्यूटी पर थे, इसी दौरान उन्होंने दो संदिग्ध को देखा. पुलिस पार्टी को देखने के बाद दोनों भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस पार्टी ने उनको पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से चाकू बरामद हुआ और एक फोन बरामद हुआ पूछताछ में पता चला कि मोबाइल लाजपत नगर इलाके से चोरी की गई थी. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
नौकरी बनी क्राइम की वजह
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों के पास कोई जॉब नहीं थी, और वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रॉबरी, स्नैचिंग और चोरी करने लगे. गिरफ्तार आरोपी अमजद पर पहले से दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.