नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने में तैनात इंस्पेक्टर विजेंद्र राणा और एएसआई अजय कुमार को स्पेशल कमिश्नर विजिलेंस के द्वारा सम्मानित किया गया है और दोनों पुलिसकर्मियों को 20 हजार और 15 हजार का कैश रिवॉर्ड दिया गया हैं.
दोनों पुलिस के जवानों को यह पुरस्कार दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अच्छे तरीके से इलाज करवाने के लिए दिया गया है.
पुलिस के अनुसार सरिता विहार थाने में तैनात इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह राणा ने अपने साथी पुलिसकर्मी एएसआई अजय कुमार के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों के इलाज में मदद करवाई, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं. और उनको अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए तमाम व्यवस्थाएं की. इसी से प्रभावित होते हुए स्पेशल सीपी विजिलेंस ने दोनों पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के कई पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनका दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
उन्हीं अस्पतालों में से एक अस्पताल सरिता विहार थाना क्षेत्र में आने वाला अपोलो अस्पताल भी है. इसमे भी कई पुलिसकर्मियों का इलाज हुआ है. जिसमे इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह राणा ने पुलिसकर्मियों के इलाज में मदद की हैं.
राजधानी दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. वहीं अब कोरोना योद्धा भी इसकी चपेट में आ रहे है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के संक्रमित पुलिसकर्मियों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
इन अस्पतालों में से अपोलो अस्पताल में भी कई पुलिसकर्मियों का इलाज चला है. जहां से वे स्वस्थ होकर वापस लौटे हैं. साथ अपोलो अस्पताल सरिता विहार थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर स्थित है.