नई दिल्लीः दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित संत गुरु रविदास मंदिर के सामने लगी दीवार को तोड़ा गया. बीते वर्ष जब मौजूद ढांचे को तोड़ा गया था, तभी यहां पर प्रशासन के द्वारा एक दीवार खड़ी की गई थी. उसी दीवार को रविवार को तोड़ने का काम शुरू हुआ.
दरअसल कोर्ट के आदेश पर संत गुरु रविदास मंदिर को बनाने के लिए डीडीए ने मंदिर समिति को जमीन हस्तांतरित करने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए रविवार को तुगलकाबाद स्थित मंदिर के सामने बनाई गई दीवार को तोड़ने का काम शुरू कर दिया.
इस दौरान मंदिर समिति और आंदोलन से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद रहे. श्री रविदास जन्मोत्सव कमेटी के प्रधान ब्रह्म प्रकाश बुलाकी ने कहा कि नवंबर 2019 में मंदिर समिति के पक्ष में कोर्ट ने छह हफ्तों में कमेटी गठित कर मंदिर की जमीन समिति को वापस दिलाने के आदेश दिया था.
कोर्ट के आदेश पर हुआ था विवाद
बता दें कि बीते वर्ष 10 अगस्त को कोर्ट के आदेश पर तुगलकाबाद में स्थित ढांचे को हटाया गया था. जिसके बाद बड़े पैमाने पर देशभर में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था. वहीं राजधानी दिल्ली में भी इसको लेकर हिंसा देखने को मिली थी. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फिर अपना फैसला बदलते हुए मंदिर निर्माण के लिए आदेश दे दिया था.