नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब और भी ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. कुछ ऐसा ही दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में हुआ. यहां पर सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है. इस टनल में प्रवेश करने वाला प्रत्येक व्यक्ति सैनिटाइज होकर बाहर निकलेगा.
ओखला सब्जी मंडी में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग को लागू किया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाए. इसी बीच अब ओखला सब्जी मंडी में सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है और मंडी में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस टनल से होकर गुजर रहा है और सैनिटाइज होकर मंडी में प्रवेश कर रहा है.
ओखला सब्जी मंडी में लगी सैनिटाइजेशन टनल से होकर प्रत्येक व्यक्ति को ओखला मंडी में प्रवेश दिया जा रहा है. यह टनल पुलिस और मंडी के सहयोग से लगाई गई है. आपको बता दें कि साउथ दिल्ली में स्थित ओखला सब्जी मंडी दिल्ली की बड़ी सब्जी मंडियों में से एक है, जहां लॉकडाउन के दौरान पुलिस सतर्कता बरत रही है. यहां लगातार ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा रहा है.