नई दिल्लीः संगम विहार में गुरुवार को कुछ ही देर की बारिश हुई. इस दौरान संगम विहार का रतिया मार्ग बारिश के पानी में पूरी तरह से डूब गया. बता दें कि संगम विहार का रतिया मार्ग तीन किलोमीटर अंदर तक फैला है, जहां पानी की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इस दौरान दिल्ली के दूसरे इलाके से आये लोगों ने कहा कि जिन प्रतिनिधियों को चुना है, उन्हीं से कहो कि वो आपके लिए नाली और सड़क बनवाएं. जब उन्हें जरूरत थी, तो आपके पास मंडरा रहे थे. अब आपको उनकी जरूरत है, तो वो आपको दर्शन भी नहीं दे रहे हैं.
संगम विहार आए एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वह रतिया मार्ग पर भरे पानी की वजह से फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि इस हालत को देखते हुए इलाके में दोबारा पैर नहीं रखेंगे.