नई दिल्लीः दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित पहाड़ी वाली मंदिर के पास रोटरी अनंता क्लब की तरफ से बनाए गए डिस्पेंसरी का साउथ जोन की चेयर पर्सन नंदिनी शर्मा ने उद्घाटन किया. रोटरी अनंता दिल्ली क्लब के प्रेसीडेंट मनोज अग्रवाल ने बताया कि हर महीने वे दिल्ली-एनसीआर में एक डिस्पेंसरी खोलेंगे और साल में उनका लक्ष्य है कि 12 डिस्पेंसरी को खोला जाएगा.
8 करोड़ की लागत से एक हेल्थ सेंटर भी बनाया जा रहा है, जिसका जनवरी में उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां महज 11 सौ रुपये में गरीबों का इलाज होगा. मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी महज 11 सौ रुपये में किया जाएगा. अभी जो डिस्पेंसरी खोली जा रही है, अगर कोई मरीज अपना इलाज कराने जाता है, तो महज 50 रुपये में उसका इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि हर महीने 500 से 600 मरीज डिस्पेंसरी में आ जाते हैं.
मनोज अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में उन्होंने तुगलकाबाद स्थित पहाड़ी वाली मंदिर के पास में दूसरा डिस्पेंसरी खोल दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई क्रिटिकल मरीज आता है, तो राम सुमनी देवी मेडिकल सेंटर संगम विहार में उन्हें रेफर कर दिया जाएगा. वहां पर उनका सस्ते दामों में इलाज हो जाएगा.
चेयरपर्सन नंदिनी शर्मा ने सराहा
वहीं साउथ जोन की चेयरपर्सन नंदिनी शर्मा ने रोटरी क्लब के कार्य को सराहाते हुए कहा कि रोटरी क्लब दिल्ली एनसीआर में बेहद सराहनीय कार्य कर रही है. इसके लिए उन्होंने रोटरी का धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि 500 लोगों पर एक डॉक्टर होना चाहिए, जो संभव नहीं हो पा रहा है. लेकिन इस चीज को पूरा करने में रोटरी क्लब अपनी अहम भागीदारी निभा रहा है.