नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे ही एक मामले में साउथ ईस्ट दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी रोल पंप के पास ओवर स्पीड कार ने एक स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही स्कूटी सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया.
लोगों की मदद से घायल को नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घायल स्कूटी सवार की पहचान नहीं हो पाई है. वह अभी बयान देने की हालत में नहीं है. वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि यह एक्सीडेंट लाला लाजपत राय मार्ग पर डिफेंस कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास हुई है. मूलचंद से इंडिया गेट की तरफ जा रही हुंडई i10 ग्रैंड कार ने होंडा एक्टिवा स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही स्कूटी अनबैलेंस होकर सड़क पर गिर गई.
ये भी पढ़ें: पांडव नगर: एनएच 9 पर सड़क हादसे में दूतावास कर्मचारी की मौत
घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है. एम्स ट्रामा सेंटर से पता चला है कि स्कूटी सवार को हेड इंजरी हुई है. एक्सीडेंट की वजह से बाधित ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए कार को जब्त कर लिया है. कार ड्राइवर ने शराब तो नहीं पी थी इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के कई इलाकों में ओवर स्पीड की वजह से लोग अपनी जान गवां चुके हैं. अभी 3 दिन पहले द्वारका मोड़ पर तेज रफ्तार बस ने पैदल जा रहे एक शख्स को कुचल दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Road Accident: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, घटना का वीडियो वायरल