ETV Bharat / state

संगम विहार: पानी की किल्लत से यहां के लोग परेशान! - संगम विहार पानी की किल्लत

गर्मी के मौसम के साथ-साथ दिल्ली में पानी की किल्लत होना आम बात है. दिल्ली के संगम विहार इलाके के लोग भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं. ये लोग सुबह साढ़े तीन बजे से ही पानी की तलाश में निकल जाते हैं.

residents of sangam vihar facing water crisis in delhi
पानी की किल्लत से परेशान हो रहे संगम विहार के लोग
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी की मार के साथ-साथ दिल्ली में कई लोग पानी की किल्लत की मार को भी झेल रहे हैं. ऐसा ही हाल दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. यहां के लोग पानी के लिए रात-रात भर जागते रहते हैं. यहां के निवासी सुबह साढ़े तीन बजे ही पानी की तलाश में निकल पड़ते हैं. इतना ही नहीं, सुबह 3 बजे से ही लोग बड़ी संख्या में पानी के लिए बर्तन लेकर सड़क पर भटकते हुए नजर आते हैं.

पानी की किल्लत से परेशान हो रहे संगम विहार के लोग

लाइन में लगते ही पानी गायब


स्थानीय लोगों का कहना कि हम लोग दिन गिनते रहते हैं कि पानी कब आने वाला है और जैसे ही हम पानी लेने के लिए लाइन में खड़े होते हैं. वैसे ही अचानक पानी गायब हो जाता है. वहीं स्थानीय निवासी शौकत की पत्नी बताती हैं कि सुबह 3:30 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक पानी आता है. हम लोग बर्तन लेकर निकल पड़ते हैं. जिस गली में मीटर बाहर लगा होता है, उसके मालिक से आग्रह कर पानी भर लेते हैं. आज 6 बजे ही पानी चला गया. बहुत सारे लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पाया. उन्होंने ठेले पर खाली रखे ड्रम और बर्तन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देखिए आज भी पानी नहीं मिला.




'1400 रुपये में पानी नहीं मंगा सकते'

यहां के गली नंबर-17 के निवासी संतोष ने अपनी विवशता बताते हुए कहा कि वह गरीब आदमी है. ऐसे में 1400 रुपये में मिलने वाला टैंकर नहीं मंगा सकते हैं. हाल ये है कि 10 लीटर भी पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी के लिए तो यहां मारामारी हो जाती है. ऐसे में हम किसी से झगड़ा भी नहीं कर सकते हैं.

नई दिल्ली: गर्मी की मार के साथ-साथ दिल्ली में कई लोग पानी की किल्लत की मार को भी झेल रहे हैं. ऐसा ही हाल दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. यहां के लोग पानी के लिए रात-रात भर जागते रहते हैं. यहां के निवासी सुबह साढ़े तीन बजे ही पानी की तलाश में निकल पड़ते हैं. इतना ही नहीं, सुबह 3 बजे से ही लोग बड़ी संख्या में पानी के लिए बर्तन लेकर सड़क पर भटकते हुए नजर आते हैं.

पानी की किल्लत से परेशान हो रहे संगम विहार के लोग

लाइन में लगते ही पानी गायब


स्थानीय लोगों का कहना कि हम लोग दिन गिनते रहते हैं कि पानी कब आने वाला है और जैसे ही हम पानी लेने के लिए लाइन में खड़े होते हैं. वैसे ही अचानक पानी गायब हो जाता है. वहीं स्थानीय निवासी शौकत की पत्नी बताती हैं कि सुबह 3:30 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक पानी आता है. हम लोग बर्तन लेकर निकल पड़ते हैं. जिस गली में मीटर बाहर लगा होता है, उसके मालिक से आग्रह कर पानी भर लेते हैं. आज 6 बजे ही पानी चला गया. बहुत सारे लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पाया. उन्होंने ठेले पर खाली रखे ड्रम और बर्तन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देखिए आज भी पानी नहीं मिला.




'1400 रुपये में पानी नहीं मंगा सकते'

यहां के गली नंबर-17 के निवासी संतोष ने अपनी विवशता बताते हुए कहा कि वह गरीब आदमी है. ऐसे में 1400 रुपये में मिलने वाला टैंकर नहीं मंगा सकते हैं. हाल ये है कि 10 लीटर भी पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी के लिए तो यहां मारामारी हो जाती है. ऐसे में हम किसी से झगड़ा भी नहीं कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.