नई दिल्ली: गर्मी की मार के साथ-साथ दिल्ली में कई लोग पानी की किल्लत की मार को भी झेल रहे हैं. ऐसा ही हाल दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. यहां के लोग पानी के लिए रात-रात भर जागते रहते हैं. यहां के निवासी सुबह साढ़े तीन बजे ही पानी की तलाश में निकल पड़ते हैं. इतना ही नहीं, सुबह 3 बजे से ही लोग बड़ी संख्या में पानी के लिए बर्तन लेकर सड़क पर भटकते हुए नजर आते हैं.
लाइन में लगते ही पानी गायब
स्थानीय लोगों का कहना कि हम लोग दिन गिनते रहते हैं कि पानी कब आने वाला है और जैसे ही हम पानी लेने के लिए लाइन में खड़े होते हैं. वैसे ही अचानक पानी गायब हो जाता है. वहीं स्थानीय निवासी शौकत की पत्नी बताती हैं कि सुबह 3:30 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक पानी आता है. हम लोग बर्तन लेकर निकल पड़ते हैं. जिस गली में मीटर बाहर लगा होता है, उसके मालिक से आग्रह कर पानी भर लेते हैं. आज 6 बजे ही पानी चला गया. बहुत सारे लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पाया. उन्होंने ठेले पर खाली रखे ड्रम और बर्तन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देखिए आज भी पानी नहीं मिला.
'1400 रुपये में पानी नहीं मंगा सकते'
यहां के गली नंबर-17 के निवासी संतोष ने अपनी विवशता बताते हुए कहा कि वह गरीब आदमी है. ऐसे में 1400 रुपये में मिलने वाला टैंकर नहीं मंगा सकते हैं. हाल ये है कि 10 लीटर भी पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी के लिए तो यहां मारामारी हो जाती है. ऐसे में हम किसी से झगड़ा भी नहीं कर सकते हैं.