नई दिल्ली: राजधानी में मतदान शुरू हो चुका है और युवा जमकर वोटिंग भी करते दिख रहे हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है. ईटीवी भारत ने पहली बार वोट देने जा रहे युवा से बातचीत की और उनके अनुभव को जानना चाहा.
पहली बार वोट दे रहे एक युवा से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होने बताया कि वोट देते समय उनके लिए जीडीपी से लेकर शिक्षा और रोजगार मुद्दा रहेगा. वहीं यहां पर एक बुजुर्ग भी मिले, जिन्होंने अपने शुरुआती समय से लेकर अब तक के वोट के अनुभव के बारे में बताया.