नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र में नौवीं के छात्र की हत्या मामले में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है. बिधूड़ी ने बच्चे के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दो लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मांग की है कि बच्चा घर से सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए निकला था, इसलिए उसके परिजनों को दस लाख रुपए की मदद दी जाए.
सौरभ बदरपुर के मोलड़बंद गांव स्थित बिलासपुर कैंप का रहने वाला था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. परिवार के अनुसार वह बृहस्पतिवार को स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा जिसके बाद उन्हें बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली. बिधूड़ी ने पुलिस से मांग की है कि सरकारी स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की कार्रवाई की जाए.
बता दें कि दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले 12 वर्षीय नौवीं के छात्र की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसको लेकर लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया है. सौरभ गुरुवार को अपने घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. वहीं गुरुवार देर शाम पुलिस को एक शव मिला था, जिसकी पहचान सौरभ के रूप में हुई थी. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज