नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र पिछले ढाई महीने से भी अधिक दिनों से CAA, NRC और NPR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय लोग शामिल हो रहे हैं. साथ ही इस दौरान यहां पर ट्रैफिक को भी सुचारू रूप से मेंटेन किया जाता है.
यहां पर वक्ताओं के द्वारा सीएए और एनआरसी के खिलाफ बातें रखी जाती हैं. यह सिलसिला रोज जामिया के गेट नंबर 7 पर जारी रहता है.
7 नंबर गेट पर रोज होता है प्रदर्शन
दरअसल जामिया में विरोध प्रदर्शन की वजह से एक तरफ का सड़क बाधित है लेकिन एक ही रोड पर दोनों तरफ के ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया जाता है. हालांकि अब जामिया प्रदर्शन में पहले की अपेक्षा लोगों की भीड़ कम दिखाई पड़ती है लेकिन उसके बावजूद भी प्रदर्शन लगातार जारी हैं.
बता दें जामिया के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान ही बीते 15 दिसंबर को हिंसा देखी गई थी. इस दौरान बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया था. जिसकी जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है.