नई दिल्ली: राजधानी के किदवई नगर में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम छांव फाउंडेशन के द्वारा किदवई नगर आरडब्ल्यूए टाइप 2 में आयोजित किया गया था, जिसमें महिलाओं ने मेहंदी लगवाने के साथ मौज मस्ती की.
इस दौरान आयोजक सुनील यादव ने बताया कि महिलाएं करवा चौथ का व्रत रहकर हिंदू परंपरा का निर्वहन करती हैं. इसी को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं एक महिला ने बताया कि करवा चौथ के पहले सभी महिलाएं हाथ में मेहंदी लगवाती हैं. इसी को लेकर हम यहां एकत्रित हुए हैं. आयोजकों की तरफ से मेहंदी आर्टिस्ट को बुलाया गया है. वहीं करवा चौथ के व्रत से पहले महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें-Seema Haider's Karva Chauth: सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर
वहीं एक अन्य महिला ने कहा कि किसी भी विवाहित महिला के लिए करवा चौथ सबसे प्रमुख त्योहार होता है, जिसमें वह अपने पति की लंबी आयु के लिए कामना करती है. साथ ही इस दिन के लिए महिलाएं विशेष रूप से तैयार होती हैं, जो इस त्योहार की खासियत भी है. सभी महिलाएं बहुत उत्साहित हैं. कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं ने यहां की गई तैयारियों को लेकर आयोजकों की काफी तारीफ की. वहीं आयोजकों की तरफ से मेहंदी आर्टिस्ट्स के लिए इनाम भी रखा गया था.