ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में बिजली के खंभे से टकराई मिनी बस, हादसे में 5 लोग घायल - delhi ncr news

दनकौर थाना क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा जाने वाले कासना मार्ग पर एक निजी कंपनी की बस असंतुलित होकर बिजली के खंभे से जा टकरा गई. बस एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. इस हादसे में बस में सवार पांच लोगों को चोट आ गई, जिनका पास के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बिजली के खंभे से टकराई निजी कंपनी की मिनी बस
बिजली के खंभे से टकराई निजी कंपनी की मिनी बस
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: शनिवार को ग्रेटर नोएडा में एक मिनी बस हादसे का शिकार हो गई. (mini bus met with an accident in Noida) बस एक निजी कंपनी की थी जो अपने कर्मचारियों को लेकर कंपनी जा रही थी. बस जब ग्रेटर नोएडा को जाने वाले कासना मार्ग पर पहुंची, उसी दौरान पतला खेड़ा गांव के नजदीक, सामने से तेज गति से गलत दिशा में एक ट्रैक्टर ट्रॉली रही थी. उनको बचाने के चक्कर में बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते बस रोड के किनारे बिजली के पोल से जा टकराई. (bus collided with an electric pole in noida)

इस हादसे में बस ड्राइवर समेत पांच लोगों को चोट आई है. गनीमत रही कि घटना के वक्त बिजली के खंभे में बिजली नहीं थी, क्योंकि बिजली का खंबा टूटकर दूसरे खंबे से टच हो गया था. बाद में आसपास के लोगों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी.

दनकौर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले रोड पर अधिकांश वाहन चालक गलत दिशा में वाहनों को चलाते हैं. लोगों का आरोप है कि कई बार इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन इस तरफ किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं स्थानीय पुलिस गलत दिशा में चलने वाले संचालकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है, जिस वजह से लगातार हादसे होते रहते हैं और लोग चोटिल हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा में बच्चों को स्कूल ले जाते समय बस की टैंकर से हुई भिड़ंत, 2 बच्चे सहित ड्राइवर घायल

आसपास के लोगों ने बताया कि आज बस का हादसा भी गलत दिशा में आने वाले ट्रैक्टर की वजह से हुआ. ट्रैक्टर गलत दिशा में तेज गति से आ रहा था. गलत दिशा से आते हुए ट्रैक्टर के कारण मिनी बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के किनारे खंभे से जा टकराई. इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बस के हादसे की कोई लिखित शिकायत अभी प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: शनिवार को ग्रेटर नोएडा में एक मिनी बस हादसे का शिकार हो गई. (mini bus met with an accident in Noida) बस एक निजी कंपनी की थी जो अपने कर्मचारियों को लेकर कंपनी जा रही थी. बस जब ग्रेटर नोएडा को जाने वाले कासना मार्ग पर पहुंची, उसी दौरान पतला खेड़ा गांव के नजदीक, सामने से तेज गति से गलत दिशा में एक ट्रैक्टर ट्रॉली रही थी. उनको बचाने के चक्कर में बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते बस रोड के किनारे बिजली के पोल से जा टकराई. (bus collided with an electric pole in noida)

इस हादसे में बस ड्राइवर समेत पांच लोगों को चोट आई है. गनीमत रही कि घटना के वक्त बिजली के खंभे में बिजली नहीं थी, क्योंकि बिजली का खंबा टूटकर दूसरे खंबे से टच हो गया था. बाद में आसपास के लोगों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी.

दनकौर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले रोड पर अधिकांश वाहन चालक गलत दिशा में वाहनों को चलाते हैं. लोगों का आरोप है कि कई बार इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन इस तरफ किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं स्थानीय पुलिस गलत दिशा में चलने वाले संचालकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है, जिस वजह से लगातार हादसे होते रहते हैं और लोग चोटिल हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा में बच्चों को स्कूल ले जाते समय बस की टैंकर से हुई भिड़ंत, 2 बच्चे सहित ड्राइवर घायल

आसपास के लोगों ने बताया कि आज बस का हादसा भी गलत दिशा में आने वाले ट्रैक्टर की वजह से हुआ. ट्रैक्टर गलत दिशा में तेज गति से आ रहा था. गलत दिशा से आते हुए ट्रैक्टर के कारण मिनी बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के किनारे खंभे से जा टकराई. इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बस के हादसे की कोई लिखित शिकायत अभी प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.