नई दिल्ली: साकेत कोर्ट के साकेत बार एसोसिएशन के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं ठीक वैसे ही उम्मीदवारों में सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि 9 अप्रैल को साकेत बार एसोसिएशन का चुनाव होना है और लगातार उम्मीदवारों के द्वारा कैंपेनिंग की जा रही है.
साकेत बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ीं इसी कड़ी में honorary सेक्रेटरी पद के लिए उम्मीदवार रणधीर कुमार लाल ने साकेत कोर्ट में घूम-घूम कर वकीलों से समर्थन मांगा. आशीर्वाद के साथ ही वोट देने की अपील की. उनका कहना है कि साकेत कोर्ट में जो भी असुविधाएं हो रही हैं, उन सभी असुविधाओं को दूर करते हुए वे साकेत कोर्ट में सुविधाओं का अंबार लगा देंगे. बीते लंबे समय से साकेत बार एसोसिएशन फंड से जूझ रहा है और भी एसोसिएशन को फंड दिलाने की भी पूरी कोशिश करेंगे. उनका मानना है कि 9 अप्रैल को होने वाले चुनाव में वकील उन्हें वोट करेंगे और इस चुनाव में भी विजयी होंगे.
वकीलों के लिए बहुत सारे काम किए
वहीं दूसरी तरफ मौके पर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत धीर सिंह कसाना का कहना है कि उन्होंने वकीलों के लिए बहुत सारे काम किए हैं और इसलिए भी चुनाव मैदान में हैं. उनके काम को देखते हुए साकेत बार एसोसिएशन के वकील उन्हें अपना मत देते हुए दोबारा विजई बनाएंगे.
ये भी पढ़ें:-सोमनाथ भारती के खिलाफ महिला एंकर की आपराधिक मानहानि का केस बंद