ETV Bharat / state

Greater noida Crime: टप्पेबाजी के शिकार पीड़ित से पुलिस ने किया गाली-गलौज, फिर मारपीट कर भगाया - ganja smuggler arrested in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो आरोपियों ने एक व्यक्ति से 11,500 रुपए की धोखाधड़ी की. पीड़ित जब इसकी शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचा तो सिपाही ने उसे पीट कर थाने से भगा दिया.

पीड़ित को पुलिस ने किया गाली-गलौज
पीड़ित को पुलिस ने किया गाली-गलौज
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 7:41 PM IST

पीड़ित को पुलिस ने किया गाली-गलौज

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जनता को सुरक्षा का भरोसा दिला रही है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की पुलिस पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आ रही है. गौतम बुद्ध नगर में पुलिस पीड़ित को मदद करने का लाख आश्वासन दें, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को दो टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति से 11,500 रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित जब इसकी शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां मौजूद सिपाही ने पीड़ित को ही गाली गलौज कर चौकी से भगा दिया.

दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित बाईपास पर उपदेश गुरुवार सुबह पहुंचा. वह सूरजपुर में किराए के मकान में रहता था. बदायूं का रहने वाला है. वह अपने गांव जाने के लिए वहां खड़ा था. तभी एक व्यक्ति आकर उससे बात करते हुए स्वयं को बदायूं का रहने वाला बताने लगा. जिसके बाद उस व्यक्ति ने उपदेश से कहा कि दोनों साथ में बदायूं जाएंगे. आरोपी बोला उसका एक और साथी आने वाला है वह गाड़ी लेकर आएगा. उसके साथ बदायूं जाएंगे. कुछ देर में तीसरा व्यक्ति बाइक पर आया. उसने अपना परिचित बताते हुए दोनों को बाइक पर बिठा लिया. बोला कि कुछ दूरी पर मेरा ऑफिस है वहां से गाड़ी लेकर बदायूं निकल जाएंगे. बील अकबरपुर स्थित पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार दोनों व्यक्ति पीड़ित से साढ़े ग्यारह हजार रुपए की धोखाधड़ी कर वहां से फरार हो गए.

पुलिसकर्मी पर कब होगी कार्रवाई: वीआईईटी पुलिस चौकी पर मौजूद जिस पुलिसकर्मी ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की उस पर कब कार्रवाई की जाएगी. मामला मीडिया में आने के बाद थाना प्रभारी ने पीड़ित का मामला दर्ज कर मदद करने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि जब किसी के साथ कोई घटना या हादसा होता है तो वह मदद के लिए पुलिस के पास जाता है. लेकिन अगर पुलिसकर्मी ही ऐसा व्यवहार करेंगे तो पीड़ित व्यक्ति अपनी गुहार कहां लगाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: आते हैं टूरिस्ट, मेडिकल, एजुकेशन वीजा पर, यहां बेचने लगते हैं ड्रग्स, 31 दिन में 36 विदेशी अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा में शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार: रबूपुरा पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर के कब्जे से 8 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद गांजे की लाखों रुपए कीमत बताई जा रही है. पुलिस इसके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गांजे को किस जगह से खरीदा गया?. और गांजे की तस्करी कहा होनी थी? फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Greater noida Crime: नशे की फैक्ट्री का भांडाफोड़, 150 करोड़ की ड्रग्स के साथ 3 अफ्रीकी गिरफ्तार

पीड़ित को पुलिस ने किया गाली-गलौज

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जनता को सुरक्षा का भरोसा दिला रही है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की पुलिस पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आ रही है. गौतम बुद्ध नगर में पुलिस पीड़ित को मदद करने का लाख आश्वासन दें, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को दो टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति से 11,500 रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित जब इसकी शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां मौजूद सिपाही ने पीड़ित को ही गाली गलौज कर चौकी से भगा दिया.

दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित बाईपास पर उपदेश गुरुवार सुबह पहुंचा. वह सूरजपुर में किराए के मकान में रहता था. बदायूं का रहने वाला है. वह अपने गांव जाने के लिए वहां खड़ा था. तभी एक व्यक्ति आकर उससे बात करते हुए स्वयं को बदायूं का रहने वाला बताने लगा. जिसके बाद उस व्यक्ति ने उपदेश से कहा कि दोनों साथ में बदायूं जाएंगे. आरोपी बोला उसका एक और साथी आने वाला है वह गाड़ी लेकर आएगा. उसके साथ बदायूं जाएंगे. कुछ देर में तीसरा व्यक्ति बाइक पर आया. उसने अपना परिचित बताते हुए दोनों को बाइक पर बिठा लिया. बोला कि कुछ दूरी पर मेरा ऑफिस है वहां से गाड़ी लेकर बदायूं निकल जाएंगे. बील अकबरपुर स्थित पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार दोनों व्यक्ति पीड़ित से साढ़े ग्यारह हजार रुपए की धोखाधड़ी कर वहां से फरार हो गए.

पुलिसकर्मी पर कब होगी कार्रवाई: वीआईईटी पुलिस चौकी पर मौजूद जिस पुलिसकर्मी ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की उस पर कब कार्रवाई की जाएगी. मामला मीडिया में आने के बाद थाना प्रभारी ने पीड़ित का मामला दर्ज कर मदद करने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि जब किसी के साथ कोई घटना या हादसा होता है तो वह मदद के लिए पुलिस के पास जाता है. लेकिन अगर पुलिसकर्मी ही ऐसा व्यवहार करेंगे तो पीड़ित व्यक्ति अपनी गुहार कहां लगाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: आते हैं टूरिस्ट, मेडिकल, एजुकेशन वीजा पर, यहां बेचने लगते हैं ड्रग्स, 31 दिन में 36 विदेशी अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा में शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार: रबूपुरा पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर के कब्जे से 8 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद गांजे की लाखों रुपए कीमत बताई जा रही है. पुलिस इसके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गांजे को किस जगह से खरीदा गया?. और गांजे की तस्करी कहा होनी थी? फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Greater noida Crime: नशे की फैक्ट्री का भांडाफोड़, 150 करोड़ की ड्रग्स के साथ 3 अफ्रीकी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.