नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व जिले के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने एक ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिफ उर्फ अज्जू के रुप में हुई है. आरोपी से पुलिस ने दो चोरी की स्कूटी बरामद की है. आरोपी दिल्ली के जामिया नगर के ओखला गांव का रहने वाला है.
दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि क्षेत्र में वाहन चोरी के मामलों को ध्यान में रखते हुए एसएचओ विजय पाल सिंह के नेतृत्व में इलाके में गस्त के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एएसआई राकेश सिंह कॉन्स्टेबल रौशन कुमार को शामिल किया गया.
इस तरह दिया कार्रवाई को अंजाम
बता दें कि टीम को क्षेत्र में गस्त के लिए तैनात कर दिया गया. शाम तकरीबन 6.00 बजे, टीम ठोकर नंबर 9 के पास सड़क नंबर 13 ए पर पहुंची, जहां उन्होंने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को देखा. पुलिस टीम को देखकर वो भागने की कोशिश किया, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया.
पूछताछ पर उसकी पहचान मोहम्मद आसिफ उर्फ अज्जू के रुप में हुई और जांच में स्कूटी शाहीन बाग इलाके से चोरी की पाई गई. जिसके बाद सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- जाफराबाद: RWA ने किया पहचान पत्र बनवाने के लिए फ्री ऑनलाइन कैंप का आयोजन
पूछताछ में यह हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपी आसिफ उर्फ अज्जू ने बताया कि उनके पास अपनी आजीविका के लिए कोई काम नहीं है. अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए, उसने क्षेत्र में दो पहिया वाहन चुराना शुरू कर दिया. उसकी निशानदेही पर शाहीन बाग इलाके से एक और स्कूटी भी बरामद की गई. जो जाकिर नगर इलाके से चोरी की पाई गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.