नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में कुट्टू का आटा खाने से 6 लोग बीमार हो गए. दिल्ली पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि आज सुबह महरौली के वार्ड नंबर 2 से फूड पॉइजनिंग की सूचना मिली. जहां एक परिवार के छह सदस्यों को उपवास के दौरान 'कुट्टू का आटा' खाने के बाद फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार
13 अप्रैल को खाया था कुट्टू का आटा
जांच में यह पता चला है कि 13 अप्रैल को रघुविंदर कुमार और उनके परिवार में रह रहे कुल छह व्यक्तियों (सभी वयस्क) ने रघुबीर सन एंड सन्स से कुट्टू का आटे खरीदा था. रात में लगभग 10 बजे उन्होंने वही खाया और कुछ समय बाद उन्हें बेचैनी और उल्टी महसूस हुई और इलाज के लिए सभी लोगों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. औपचारिक उपचार के बाद सुबह सभी को छुट्टी दे दी गई और वे अब अपने घर पर हैं.
डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है कि दुकान से कुट्टू की आटे का नमूना ले लिया गया है और आगे की जांच के लिए खाद्य विभाग को सौंप दिया गया है. रघुविंदर सिंह से प्राप्त शिकायत के आधार पर मेहरौली में 273,284,337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.