नई दिल्ली: किसान आंदोलन के मद्देनजर बदरपुर बॉर्डर पर लगातार सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. आज भी ये क्रम जारी रहा. किसान मथुरा रोड होकर बदरपुर बॉर्डर पहुंचकर आंदोलन करना चाहते हैं. जिसके मद्देनजर यहां पर सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.
पूरे दिन कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
बदरपुर बॉर्डर पर अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को भी पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही. यहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती रही. इसके साथ ही पुलिस बैरियर भी लगा रहा. इसके अलावा सीमेंटेड बैरिकेड की भी व्यवस्था की गई है.साथ ही यहां क्रेन भी मौजूद हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
किसानों के पहुंचने से पहले ही पुलिस सतर्क
फरीदाबाद होकर किसान लगातार दिल्ली की तरफ बदरपुर बॉर्डर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी तक किसान बदरपुर बॉर्डर नहीं पहुंच सके हैं. लेकिन एहतियातन दिल्ली पुलिस के द्वारा यहां सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जा रही है. ये क्रम रविवार को भी पूरे दिन जारी रहा. हालांकि यहां ट्रैफिक सामान्य रूप से चलाया जा रहा है और लगातार हरियाणा के फरीदाबाद से ट्रैफिक दिल्ली में प्रवेश कर रहा है.