नई दिल्ली: जामिया और शाहीन बाग इलाके में हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद अब सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं. शाहीन बाग सभा स्थल से पहले मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल के तरफ जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हाल ही में जामिया कैंपस के पास एक नाबालिग ने फायरिंग कर दी थी. जिसमें एक छात्र घायल हो गया. इसके बाद शाहीन बाग इलाके में भी एक व्यक्ति को फायरिंग करने के लिए गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने की बैरिकेडिंग
जामिया और शाहीन बाग इलाके में हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद से पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शाहीन बाग की ओर से जा रहे हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. उसका आईडी प्रूफ, नाम, पता रजिस्टर में मेंटेन किया जा रहा है. फिर उसको सभा स्थल के पास जाने दिया जा रहा है.
डीसीपी का ट्रांसफर
आपको बता दें शाहीन बाग और जामिया इलाके में फायरिंग की घटनाएं सामने आई थी जिसके बाद अब सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी को चुनाव आयोग के आदेश पर ट्रांसफर किया गया हैं.