नई दिल्लीः शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से पिछले 75 दिनों से बाधित दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क को खुलवाने की लगातार कोशिश जा रही है. दरअसल डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा का कहना है कि हम लगातार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं और उनको सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में भी बता रहे हैं. साथ ही रास्ता खुलवाने की अपील भी कर रहे हैं.
आरपी मीणा ने बताया कि लोगों की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी काम कर रही है, हम भी काम कर रहे हैं और वार्ताकारों ने भी बातचीत की है. उन्होंने कहा कि कोशिश किया जा रहा है कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निदान हो.
आपको बता दें कि शाहीन बाग में प्रदर्शन की वजह से बाधित सड़क के खिलाफ आसपास के लोग आवाजें उठ रहे हैं और सड़क खुलवाने के समर्थन में प्रदर्शन की भी बात कर रहे हैं. इसी को लेकर साउथ ईस्ट जिले की पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.