ETV Bharat / state

Greater Noida Murder: ITBP कैंप के पास सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, आरोपी को भेजा जेल

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:36 PM IST

आईटीबीपी कैंप के पास मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने मृतक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 में आईटीबीपी कैंप के पास 26 अप्रैल को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की थी. आरोपी युवक को शराब पिलाकर आईटीबीपी कैंप के पास लाया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अवैध संबंध बना हत्या का कारण: दरअसल, ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी कैंप के पास 26 अप्रैल को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से अलीगढ़ से दादरी का रेलवे का टिकट मिला. पुलिस ने अलीगढ़ जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पता चला कि मृतक युवक चांद मलिक है, जो अलीगढ़ का रहने वाला है. मृतक दिल्ली के आनंद विहार में सब्जी बेचने का काम करता था. वह नोएडा में अपने एक परिचित से मिलने आया था. जानकारी के अनुसार मृतक का वहां अबैध संबंध था. युवती के ससुर ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई. ईकोटेक 3 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम और मैनुअल इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपी प्रदीप कुमार मूल रूप से थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 में आईटीबीपी कैंप के पास 26 अप्रैल को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की थी. आरोपी युवक को शराब पिलाकर आईटीबीपी कैंप के पास लाया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अवैध संबंध बना हत्या का कारण: दरअसल, ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी कैंप के पास 26 अप्रैल को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से अलीगढ़ से दादरी का रेलवे का टिकट मिला. पुलिस ने अलीगढ़ जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पता चला कि मृतक युवक चांद मलिक है, जो अलीगढ़ का रहने वाला है. मृतक दिल्ली के आनंद विहार में सब्जी बेचने का काम करता था. वह नोएडा में अपने एक परिचित से मिलने आया था. जानकारी के अनुसार मृतक का वहां अबैध संबंध था. युवती के ससुर ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई. ईकोटेक 3 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम और मैनुअल इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपी प्रदीप कुमार मूल रूप से थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.