ETV Bharat / state

Youth Attacked with Knife: युवक पर चाकू से हमला होने के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित तीन को पकड़ा, कार्रवाई शुरू - डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव

राजधानी में युवक पर दो लोगों द्वारा चाकू से हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया है, जिसमें से एक नाबालिग है. आरोपियों के पास से युवक से लूटा हुआ मोबाइल एवं स्कूटी भी बरामद कर ली गई है.

knife attack on young man in delhi
knife attack on young man in delhi
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके में युवक पर चाकू से हुए हमले के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पकड़ा हैं. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पर चाकू से हमला करने के बाद उसका मोबाइल व स्कूटी लेकर फरार हो गए थे.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि, शुक्रवार को सुमित नाम के युवक पर तीन लोगों ने चाकू से हमला किया था. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 392, 394,397,307, 34 बदरपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी एएटीएस को सौंपी गई, जिसपर एएटीएस के इंचार्ज राजेंद्र सिंह डागर के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की.

इस दौरान पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जानकारी इकट्ठा करने के साथ कॉल डिटेल्स भी खंगाले, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पकड़ लिया. इनमें से दो आरोपियों के नाम दीपक उर्फ जितेंद्र उर्फ जीतू और विक्की है. दीपक बदरपुर थाने का घोषित बदमाश है. वहीं विक्की भी बदरपुर का ही रहने वाला है. आरोपियों के पास से लूटा हुई मोबाइल और स्कूटी बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-Youth Attacked with Knife: दिल्ली में युवक पर दो लोगों ने किया चाकू से हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पूछताछ में जितेंद्र ने बताया है कि पीड़ित सुमित का उसके भाई से 2 महीना पहले झगड़ा हुआ था. इस घटना में सुमित ने उसके भाई सनी की पिटाई कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए जितेंद्र ने अपने दो साथियों के साथ सुमित को पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. बता दें कि बदरपुर क्षेत्र में एक युवक पर दो लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई थी और फिलहाल उसका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती का गला रेता, फिर दे दी जान

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके में युवक पर चाकू से हुए हमले के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पकड़ा हैं. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पर चाकू से हमला करने के बाद उसका मोबाइल व स्कूटी लेकर फरार हो गए थे.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि, शुक्रवार को सुमित नाम के युवक पर तीन लोगों ने चाकू से हमला किया था. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 392, 394,397,307, 34 बदरपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी एएटीएस को सौंपी गई, जिसपर एएटीएस के इंचार्ज राजेंद्र सिंह डागर के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की.

इस दौरान पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जानकारी इकट्ठा करने के साथ कॉल डिटेल्स भी खंगाले, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पकड़ लिया. इनमें से दो आरोपियों के नाम दीपक उर्फ जितेंद्र उर्फ जीतू और विक्की है. दीपक बदरपुर थाने का घोषित बदमाश है. वहीं विक्की भी बदरपुर का ही रहने वाला है. आरोपियों के पास से लूटा हुई मोबाइल और स्कूटी बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-Youth Attacked with Knife: दिल्ली में युवक पर दो लोगों ने किया चाकू से हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पूछताछ में जितेंद्र ने बताया है कि पीड़ित सुमित का उसके भाई से 2 महीना पहले झगड़ा हुआ था. इस घटना में सुमित ने उसके भाई सनी की पिटाई कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए जितेंद्र ने अपने दो साथियों के साथ सुमित को पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. बता दें कि बदरपुर क्षेत्र में एक युवक पर दो लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई थी और फिलहाल उसका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती का गला रेता, फिर दे दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.