नई दिल्ली/नोएडा: बादलपुर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. (Police arrested two vehicle thieves in Noida) इन वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस ने 9 चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है. यह दोनों बड़े ही शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद बुलंदशहर और अलीगढ़ में उन्हें कम दामों में बेच दिया करते थे.
बादलपुर थाना पुलिस छपरौला के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका और उनकी मोटरसाइकिल की जांच की तो पता चला कि वह मोटरसाइकिल चोरी की है. इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई और उनसे गहनता से पूछताछ की गई ,जिसके बाद उन्होंने बताया कि वह शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से 9 चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है.
पकड़े गए चोरों की पहचान प्रदीप और गौरव के रूप में हुई है. यह दोनों ही अंतरराज्यीय वाहन चोर हैं और यह दोनों नोएडा, गाजियाबाद में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि इनके पास एक चाभी है, उससे यह आसानी से मोटरसाइकिलका लॉक खोल लेते थे और उसको लेकर फरार हो जाया करते थे. कुछ दिन मोटरसाइकिल को छुपाने के बाद ग्रामीण इलाकों में जाकर कम दामों में उसे बेच दिया करते थे.
ये भी पढ़ें: Shraddha Walker Murder Case: एफएसएल अधिकारी ने कहा, जंगल से मिले अवशेषों का डीएनए मैच होना होगा अहम सबूत
पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से 9 चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है. यह वाहनों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया करते थे. बुलंदशहर, अलीगढ़ के देहात क्षेत्रों में जाकर कम दामों में उन मोटरसाइकिल को बेच दिया करते थे और फिर उस से अवैध धन अर्जित करते थे.
मंगलवार को पुलिस ने छपरोला के पास से चेकिंग के दौरान इन दोनों को गिरफ्तार कर किया है. इन लोगों पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटा रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप