नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने का दावा किया था, लेकिन हल्की सी बारिश के बाद ही सड़कों पर जलभराव की समस्या हो जाती है. शनिवार शाम को दिल्ली में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई. इस कड़ी में दिल्ली के एमबी रोड के ओखला मोड़ के पास जलभराव की समस्या हो गई. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. साथ ही यहां पर लंबा जाम लग गया. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई.
बदरपुर मेहरौली सड़क के पास ओखला मोड़ पर बारिश के बाद जलभराव हो गया. जलभराव के कारण एमबी रोड से पुल प्रहलादपुर तक लंबा जाम लग गया. यात्रा करने वाले लोगों ने बताया कि यहां सड़क पर 3 फुट तक पानी भर गया है, जिससे यहां पर यातायात करने वालों को परेशानी हो रही है. कुछ लोगों ने बताया कि हमारे मोटरसाइकिल बंद हो गई है. यहां से निकल नहीं पा रहे हैं. बारिश के बाद अक्सर यहां जलभराव हो जाता है.
ये भी पढ़ें : Fir Registered: शराब कारोबारी से 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में FIR दर्ज
बता दें, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज और हल्की बारिश हो सकती है. 31 मार्च की शाम को कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई थी, लेकिन शनिवार सुबह बादल तो छाए हुए थे. दोपहर के समय तेज धूप भी थी. अचानक शाम होते होते देश की दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली. इतना ही नहीं करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली थी.