ETV Bharat / state

Ashram DND Extension flyover: फ्लाईओवर निर्माण कार्य में देरी से लोग परेशान, रोज लगता है कई घंटों का जाम - निर्माण कार्य के चलते रोज लग रहा जाम

आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में देरी से लोग परेशान हैं. यहां रोजाना लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. शुक्रवार शाम को रिंग रोड के साथ मथुरा रोड पर जाम दिखा.

Traffic jam due to construction work
Traffic jam due to construction work
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:51 AM IST

फ्लाईओवर निर्माण कार्य में देरी से लोग परेशान.

नई दिल्ली: आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में देरी से लोग परेशान हैं, क्योंकि यहां के आसपास की सड़कों पर रोजाना लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. इस निर्माण कार्य का सबसे ज्यादा असर दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रिंग रोड पर दिख रहा है, इसके अलावा इसका असर मथुरा रोड पर भी दिख रहा है. दिल्ली के सबसे व्यस्ततम फ्लाईओवरों में शामिल आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण की वजह से यातायात के लिए नए साल के पहली तारीख से अगले 45 दिन बंद कर दिया गया था. लक्ष्य था कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 45 दिन में पूरा करना, लेकिन 45 दिन बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, अब ये काम 15 फरवरी को ही पूरा हो चुका है.

आश्रम फ्लाईओवर से बंद होने का असर शुक्रवार शाम को रिंग रोड के साथ मथुरा रोड पर भी दिखा. यहां गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. सबसे ज्यादा बुरे हालात सुबह और शाम में देखे जा रहे हैं. वहीं इसके बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों का डायवर्जन किया है, लेकिन उसके बाद भी जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है. दरअसल आश्रम फ्लाईओवर दिल्ली के व्यस्ततम फ्लाईओवर होने के चलते इस पर लाखों की संख्या में गाड़ियां आवाजाही करती हैं, लेकिन पिछले 1 जनवरी से इसे निर्माण कार्य की वजह से बंद किया गया है.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने आश्रम फ्लाईओवर के पास रोड पर लगने वाले जाम को खत्म करने की मकसद से ही साल 2019 दिसंबर में आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण का निर्णय लिया गया था. इसका निर्माण कार्य साल 2020 जून में शुरू किया गया, तब से लगातार इसका निर्माण कार्य जारी है. हालांकि कई बार इसके निर्माण पर असर पड़ा है, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य जोर-शोर से हो रहा है. इसी निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए फ्लाईओवर को बंद किया गया था. लक्ष्य रखा गया था कि 45 दिन में इसका निर्माण कार्य को पूरा हो जाएगा, लेकिन एक बार फिर डेडलाइन के अंदर निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़ें: मेयर ने भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, अपनी जान का खतरा बताकर मांगी सुरक्षा

फ्लाईओवर निर्माण कार्य में देरी से लोग परेशान.

नई दिल्ली: आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में देरी से लोग परेशान हैं, क्योंकि यहां के आसपास की सड़कों पर रोजाना लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. इस निर्माण कार्य का सबसे ज्यादा असर दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रिंग रोड पर दिख रहा है, इसके अलावा इसका असर मथुरा रोड पर भी दिख रहा है. दिल्ली के सबसे व्यस्ततम फ्लाईओवरों में शामिल आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण की वजह से यातायात के लिए नए साल के पहली तारीख से अगले 45 दिन बंद कर दिया गया था. लक्ष्य था कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 45 दिन में पूरा करना, लेकिन 45 दिन बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, अब ये काम 15 फरवरी को ही पूरा हो चुका है.

आश्रम फ्लाईओवर से बंद होने का असर शुक्रवार शाम को रिंग रोड के साथ मथुरा रोड पर भी दिखा. यहां गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. सबसे ज्यादा बुरे हालात सुबह और शाम में देखे जा रहे हैं. वहीं इसके बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों का डायवर्जन किया है, लेकिन उसके बाद भी जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है. दरअसल आश्रम फ्लाईओवर दिल्ली के व्यस्ततम फ्लाईओवर होने के चलते इस पर लाखों की संख्या में गाड़ियां आवाजाही करती हैं, लेकिन पिछले 1 जनवरी से इसे निर्माण कार्य की वजह से बंद किया गया है.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने आश्रम फ्लाईओवर के पास रोड पर लगने वाले जाम को खत्म करने की मकसद से ही साल 2019 दिसंबर में आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण का निर्णय लिया गया था. इसका निर्माण कार्य साल 2020 जून में शुरू किया गया, तब से लगातार इसका निर्माण कार्य जारी है. हालांकि कई बार इसके निर्माण पर असर पड़ा है, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य जोर-शोर से हो रहा है. इसी निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए फ्लाईओवर को बंद किया गया था. लक्ष्य रखा गया था कि 45 दिन में इसका निर्माण कार्य को पूरा हो जाएगा, लेकिन एक बार फिर डेडलाइन के अंदर निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़ें: मेयर ने भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, अपनी जान का खतरा बताकर मांगी सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.