ETV Bharat / state

Tughlakabad Encroachment Case: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद खुले आसमान के नीचे कटी लोगों की रातें - तुगलकाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

तुगलकाबाद किला के आसपास क्षेत्र में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. रविवार से शुरू हुए इस अभियान में सैकड़ों मकान तोड़े जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि यहां बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है. अब जिनके घर तोड़े गए हैं वो खुली आसमानों के नीचे रहने का मजबूर है.

delhi news
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : May 2, 2023, 8:25 AM IST

Updated : May 2, 2023, 9:00 AM IST

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद की स्थिति

नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद किला के आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पिछले दो दिनों से चल रही है. इस कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. जिन लोगों के घर तोड़े गए हैं वे अब बेघर हो गए हैं. वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. लोग जैसे-तैसे त्रिपाल डालकर रात काट रहे हैं. साथ ही अपने बचे सामानों को समेटकर लेकर जाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

लोगों ने बताया कि हम लोगों ने एक-एक पैसा जोड़कर यहां पर घर बनाया था, लेकिन आज सब कुछ छीन गया. हमारे घरों को तोड़ दिया गया. इतना ही नहीं सामान को भी निकालने का मौका नहीं मिला. अब बर्बाद हुए सामानों को निकाल रहे हैं. खाने पीने का कोई सुध नहीं हैं. हम कहां खाना बनाएं कुछ पता नहीं हैं. बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. जैसे-तैसे खाने का इंतजाम हो रहा है. बड़े तो भूखे भी रह जा रहे हैं. मौसम की मार भी पड़ रही है. बारिश में हमें भीगना पर रहा है. बता दें दिल्ली में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सोमवार को हुई बारिश के बाद जिन लोगों के घर टूटे हैं. उन पर दोहरी मार पड़ी हैं.

दिल्ली के तुगलकाबाद के तुगलकाबाद किला क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर किया गया है. यह कार्रवाई रविवार को शुरू हुई थी जो सोमवार को भी दिनभर चली. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में घरों को तोड़ा गया. वहीं, इसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहे अभियान पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें : Tughlaqabad Encroachment Case: सुप्रीम कोर्ट का तुगलकाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगाने से इनकार

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद की स्थिति

नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद किला के आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पिछले दो दिनों से चल रही है. इस कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. जिन लोगों के घर तोड़े गए हैं वे अब बेघर हो गए हैं. वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. लोग जैसे-तैसे त्रिपाल डालकर रात काट रहे हैं. साथ ही अपने बचे सामानों को समेटकर लेकर जाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

लोगों ने बताया कि हम लोगों ने एक-एक पैसा जोड़कर यहां पर घर बनाया था, लेकिन आज सब कुछ छीन गया. हमारे घरों को तोड़ दिया गया. इतना ही नहीं सामान को भी निकालने का मौका नहीं मिला. अब बर्बाद हुए सामानों को निकाल रहे हैं. खाने पीने का कोई सुध नहीं हैं. हम कहां खाना बनाएं कुछ पता नहीं हैं. बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. जैसे-तैसे खाने का इंतजाम हो रहा है. बड़े तो भूखे भी रह जा रहे हैं. मौसम की मार भी पड़ रही है. बारिश में हमें भीगना पर रहा है. बता दें दिल्ली में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सोमवार को हुई बारिश के बाद जिन लोगों के घर टूटे हैं. उन पर दोहरी मार पड़ी हैं.

दिल्ली के तुगलकाबाद के तुगलकाबाद किला क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर किया गया है. यह कार्रवाई रविवार को शुरू हुई थी जो सोमवार को भी दिनभर चली. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में घरों को तोड़ा गया. वहीं, इसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहे अभियान पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें : Tughlaqabad Encroachment Case: सुप्रीम कोर्ट का तुगलकाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगाने से इनकार

Last Updated : May 2, 2023, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.