नई दिल्ली: कोरोना के इस संकट के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी पर तैनात खाकी वर्दी वालों को आज हर कोई कोरोना योद्धाओं के नाम से जान रहा हैं. इन्हीं योद्धाओं को सभी सम्मानित कर रहे हैं.
इसी बीच दक्षिण पूर्वी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पुलिस स्टाफ का सम्मान न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के तैमूर नगर में किया गया. इस दौरान लोगों ने तालियां बजाकर और फूल बरसाकर एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों का स्वागत किया.
तालियों और फूलों से स्वागत
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के तैमूर नगर में लोगों ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एसएचओ राजेश कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मियों का फूल और तालियां बजाकर स्वागत किया. इस दौरान एनएफसी के एसएचओ राजेश मिश्रा ने लोगों से कहा कि आप लोग घरों में रहकर कोरोना से सुरक्षित रहें और कोई समस्या हो तो पुलिस से संपर्क करें.
वहीं स्थानीय बीजेपी नेता अंकुर कपासिया ने बताया कि यहां पर पुलिसकर्मियों का स्वागत तालियों और फूल बरसाकर किया गया हैं. वहीं इस दौरान बीजेपी नेता एस राहुल ने बताया कि तैमूर नगर में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित स्थानीय लोगों के जरिये किया गया.
लगातार कोरोना योद्धाओं का सम्मान
आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौरान जहां सभी लोग घरों में हैं, वहीं पुलिसकर्मी लगातार लॉकडाउन को पालन करवाने के लिए अपनी चिंता किए बगैर लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं.
इसी से प्रभावित होकर लगातार लोग पुलिसकर्मियों सहित अन्य कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रहे हैं. इसी कड़ी में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को स्थानीय लोगों ने तैमूर नगर में सम्मानित किया.