नई दिल्ली: महरम नगर पुलिस लाइन के गेट के पास एक बस स्टैंड है, जहां से हजारों गाड़ियां रोज गुजरती हैं. लेकिन वहां सीवर के कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिन पर ढक्कन नहीं लगा है. ऐसे में वहां से आना जाना करने वाले राहगीरों के दुर्घटना ग्रस्त होने संभावना बनी रहती है.
रात के समय होता है ज्यादा खतरा
रोड पर खुले हुए सीवर से सबसे ज्यादा खतरा रात के समय होता है, क्योंकि रात के अंधेरे में लोगों को यह भी पता नहीं लगता कि बिना ढक्कन के सीवर का गड्ढा किस तरफ है. ऐसे में लोग रात के समय कभी भी इसका शिकार हों सकता है.
बच्चे कभी भी हो सकते हादसे का शिकार
स्थानीय लोगों का कहना है की यहां पर आने वाले लोगों के लिए यह गड्ढे बहुत बड़ा खतरा है. उनका कहना है कि रोड से होकर बच्चे पास के ही पार्क में खेलने जाते हैं. जिस दौरान वह कभी भी गड्ढे में गिर कर बड़े हादसे का शिकार हो सके है.
ये भी पढ़ें:-मैदानगढ़ी में ओवरफ्लो सीवर लोगों के लिए बना मुसीबत
यहां के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द प्रशासन समस्या का समाधान करें, ताकि यहां पर आने वाले लोगों को कोई खतरा ना हो और सभी लोग आराम से आ जा सके.