ETV Bharat / state

ओखला: खराब सड़कों से लोग परेशान, रोज होते हैं हादसे!

दिल्ली के ओखला में खराब सड़क को लेकर लोग काफी परेशान हैं. रोज इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं. सड़कों की हालत ऐसी है कि पता लगाना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क.

People are upset due to bad road in Okhla
ओखला में खराब सड़क से परेशान लोग
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: ओखला इलाके में सड़कों की हालात बहुत खराब है. यहां कि सड़कों को देखकर ऐसा पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क है.

ओखला में खराब सड़क से परेशान लोग
खराब सड़क से लोगों को परेशानीदरअसल ओखला में आम आदमी पार्टी के विधायक आमानतुल्लाह के 5 साल पूरे होने के करीब आ गए हैं लेकिन ओखला विधानसभा के क्षेत्र शाइन बाग से लेकर कालिंदी कुंज के समीप मेन रोड की हालत खस्ता बनी हुई है. समझ नहीं आता सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क. जिससे वहां के लोगों को आने-जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है.

रोज होते हैं सड़क हादसे
कालिंदी कुंज और शाइन बाग रोड से रोजाना हजारों की तादात में वाहनों का निकलना बढ़ना होता है. इसके बावजूद यहां का रास्ता इतना खराब है जिसकी वजह से आए दिन यहां पर लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं.

नई दिल्ली: ओखला इलाके में सड़कों की हालात बहुत खराब है. यहां कि सड़कों को देखकर ऐसा पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क है.

ओखला में खराब सड़क से परेशान लोग
खराब सड़क से लोगों को परेशानीदरअसल ओखला में आम आदमी पार्टी के विधायक आमानतुल्लाह के 5 साल पूरे होने के करीब आ गए हैं लेकिन ओखला विधानसभा के क्षेत्र शाइन बाग से लेकर कालिंदी कुंज के समीप मेन रोड की हालत खस्ता बनी हुई है. समझ नहीं आता सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क. जिससे वहां के लोगों को आने-जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है.

रोज होते हैं सड़क हादसे
कालिंदी कुंज और शाइन बाग रोड से रोजाना हजारों की तादात में वाहनों का निकलना बढ़ना होता है. इसके बावजूद यहां का रास्ता इतना खराब है जिसकी वजह से आए दिन यहां पर लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं.

Intro:नई दिल्ली। औखला क्षेत्र कि सड़को में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क जानने के लिए यहां कि बेहतरीन सड़को का वायरल टेस्ट लिया जिसमें यहाँ के काउंसलर और विधायक आमानतुल्लाह के अच्छे रोड और सड़को के मुहैया कराने के दावे फेल होते नज़र आए। Body:दरअसल औखला में आम आदमी पार्टी के विधायक आमानतुल्लाह के 5 साल पूरे होने के करीब आ गए हैं लेकिन औखला विधानसभा के क्षेत्र शाइन बाग से लेकर कालिंदी कुंज के समीप मेन रोड की हालत खस्ता बनी हुई है समझ नहीं आता सड़क में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़क। आपको बता दें कालिंदी कूंज और शाइन बाग रोड से रोज़ाना हज़ारों की तादात में वाहनों का निकलना बढ़ना होता है इसके बावजूद यहां का रास्ता इतना ख़राब है जिसकी वजह से आये दिन यहां पर लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं। Conclusion:दिल्ली के चुनाव अब करीब हैं देखना यह है कि अब विधायक जी कितना काम करवाया है क्योंकि यहां अच्छी सड़क और सफाई के दावे में तो वह फेल हो गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.