नई दिल्ली: पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अमन कमेटियां भी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पूरी तरह से शांति कायम करने में जुटी हुई हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी कार्यालय में अमन कमेटी के साथ बैठकें की जा रही है.
'अफवाह फैलाने वालों की देंगे सूचना'
इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी कार्यालय में आयोजित अमन कमेटी की मीटिंग में पहुंचे अमन कमेटी के सदस्यों ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पूरी तरह आश्वस्त किया कि वो किसी भी हाल में अपने-अपने इलाकों में आपसी सद्भाव को मिटने नहीं देंगे. बल्कि इलाकों में अमन कायम करने के लिए सदैव बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. समाज में अफवाह फैला कर माहौल खराब करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना देंगे, ताकि किसी भी तरह की अफवाह से क्षेत्र का अमन चैन खराब ना होने पाए.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की अध्यक्षता में उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव भी शामिल हुए. उत्तर पूर्वी जिले की सभी थानों से जुड़ी अमन कमेटियों के पदाधिकारी इस मीटिंग में शामिल हुए और सभी ने अपने अपने क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर नजर डाली और साथ ही अपने स्तर से सुझाव भी पेश किए.
हिंदू-मुस्लिम भाईचारा कायम
बता दें कि उत्तर पूर्वी जिले के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा में करीब 50 लोगों की जान चली गई और ढाई सौ से ज्यादा लोग आज भी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. जिले में हुई हिंसक घटनाओं के बाद अमन कमेटियों ने हिंदू मुस्लिम भाईचारा और आपसी सद्भाव को बनाए रखने में बेहद अहम भूमिका अदा की और हर हाल में इलाकों में अमन कायम करने में जुट गए.
अफवाहों पर ध्यान ना दें और पुलिस को करें सूचित
उपराज्यपाल ने लोगों से आह्वान किया है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. साथ ही कहा कि लोग अपने अपने इलाकों में इस बात पर भी नजर रखें कि कोई सोशल मीडिया के जरिए उल्टे सीधे संदेशों का आदान-प्रदान ना करें. यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके बारे में भी पुलिस को जानकारी दें. ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर पुलिस लगाम लगा सके.
'मिल-जुल कर दूर करें असुरक्षा की भावना'
अमन कमेटी के चेयरमैन डॉ.फहीम बेग का कहना है कि हिंसक घटनाओं के चलते आज असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. हिंसा प्रभावित लोग अपने घरों, दुकानों को लौटने में कुछ हद तक हिचक रहे हैं. आज जो असुरक्षा का माहौल बना हुआ है उसे मिल जुलकर खत्म करने की जरूरत है. एलजी साहब की तरफ से सुझाव है कि दोनों समुदाय के लोग छोटे-छोटे समूहों में बैठकें कर अपने-अपने इलाकों में अमन कायम करने की दिशा में कदम उठाएं.
नंदनगरी से आए मतलूब राना ने कहा कि मीटिंग में आने वाले दिनों में दिल्ली की शांति व्यवस्था को सुचारू रखने की बात पर जोर दिया गया. बताया गया कि अमन पसंद लोग पुलिस प्रशासन के साथ मिल-जुल कर सहयोग करें. तभी शांति बहाली और विश्वास बहाली को कायम रखेंगे. खजूरी से आये अमन एक्शन कमेटी के सदर हाजी कमरुद्दीन का कहना है कि एलजी ने सभी लोगों से शांति का माहौल बनाने में सहयोग करने को कहा है.