ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: जेवर के पंचायत घरों को इंटरनेट के माध्यम से बनाया बनाया आधुनिक - Panchayat houses of Jewar will be made digital

जेवर क्षेत्र के पंचायत घरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर डिजिटल बनाया जाएगा. आगामी 20 वर्ष की आवश्यकताओं को देखते हुए इस कार्य योजना को बनाए जाने के लिए अधिकारियों ने तैयारी कर ली हैं.

Etv BharatD
Etv BharatD
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जेवर के विकास खंड कार्यालय पर बुधवार को ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी व प्रधानों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 35 ग्रामों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अधिकारियों के साथ जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी मोजूद रहे. विधायक ने सभी ग्राम प्रधानों व बीडीसी की जन समस्याओं को विस्तार से सुना और उनका निस्तारण किया.

दरअसल, जेवर के पंचायत घरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर डिजिटल बनाया जाएगा, जिससे यह पंचायत घर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करेंगे. आगामी 20 वर्ष की आवश्यकताओं को देखते हुए इस कार्य योजना को बनाए जाने के लिए अधिकारियों ने तैयारी कर ली हैं.

जेवर में ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधानों की बैठक में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी की जन समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रत्येक गांव को आगामी 20 वर्ष की आवश्यकता को देखते हुए कार्य योजनाएं बनाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के चुने गए प्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए. सूचना और तकनीकी के इस युग में ग्राम प्रधान अथवा उनके सहयोगी आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तकनीकी का उपयोग करें. सभी प्रधान अपने पंचायत घरों को भी बैंकिंग सेवा के साथ-साथ प्रदेश सरकार की नागरिकों को प्रदान की जाने वाली योजनाएं जैसे पेंशन, टेली मेडिसन व अन्य सामाजिक सुविधाएं आदि पंचायत घर के माध्यम से वहां के रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराएं.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में स्ट्रीट लाइटों के खुले बॉक्स और बाहर लटके केबल दे रहे हादसों को दावत

ग्राम पंचायतों को डिजिटल इंडिया से जोड़कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करें. सभी पंचायत घरों को इंटरनेट के माध्यम से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए. जिससे गांव के रहने वाले लोगों को पंचायत घर से ही सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: Greater noida authority की समिति ने हैबतपुर के लीज बैक प्रकरणों पर की सुनवाई

नई दिल्ली/नोएडा: जेवर के विकास खंड कार्यालय पर बुधवार को ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी व प्रधानों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 35 ग्रामों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अधिकारियों के साथ जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी मोजूद रहे. विधायक ने सभी ग्राम प्रधानों व बीडीसी की जन समस्याओं को विस्तार से सुना और उनका निस्तारण किया.

दरअसल, जेवर के पंचायत घरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर डिजिटल बनाया जाएगा, जिससे यह पंचायत घर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करेंगे. आगामी 20 वर्ष की आवश्यकताओं को देखते हुए इस कार्य योजना को बनाए जाने के लिए अधिकारियों ने तैयारी कर ली हैं.

जेवर में ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधानों की बैठक में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी की जन समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रत्येक गांव को आगामी 20 वर्ष की आवश्यकता को देखते हुए कार्य योजनाएं बनाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के चुने गए प्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए. सूचना और तकनीकी के इस युग में ग्राम प्रधान अथवा उनके सहयोगी आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तकनीकी का उपयोग करें. सभी प्रधान अपने पंचायत घरों को भी बैंकिंग सेवा के साथ-साथ प्रदेश सरकार की नागरिकों को प्रदान की जाने वाली योजनाएं जैसे पेंशन, टेली मेडिसन व अन्य सामाजिक सुविधाएं आदि पंचायत घर के माध्यम से वहां के रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराएं.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में स्ट्रीट लाइटों के खुले बॉक्स और बाहर लटके केबल दे रहे हादसों को दावत

ग्राम पंचायतों को डिजिटल इंडिया से जोड़कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करें. सभी पंचायत घरों को इंटरनेट के माध्यम से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए. जिससे गांव के रहने वाले लोगों को पंचायत घर से ही सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: Greater noida authority की समिति ने हैबतपुर के लीज बैक प्रकरणों पर की सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.