नई दिल्ली: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली में स्थित सरकारी बंगले पर हुए हमले को लेकर एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए मांग की है कि इस मामले की सघन जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि हाई सिक्योरिटी जोन में सांसद का घर सुरक्षित रह सके.
एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बैरिस्टर ओवैसी साहब के घर पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हैं. उन्होंने कहा कि यह उन्हीं यूथ का काम है जिनको खास तरीके से खास वर्ग के खिलाफ अराजकता फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा है. यह कोई पहला हमला नहीं है यह चौथा हमला है. पिछली बार भी धारदार हथियारों से हमला हुआ था. उन्होंने हमला करने के बाद फेसबुक पर लाइव किया था और जब हमने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने हल्की धारा लगाई जिसके वजह से वे अदालत से जल्दी रिहा हो गए.
कलीमुल ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी हाई सिक्योरिटी जोन, जहां सामने इलेक्शन कमीशन का ऑफिस हो, पुलिस मुख्यालय हो, तो फिर किसी की हिम्मत कैसे हो सकती है किसी के सरकारी आवास पर हमला करने की. यह एक गंभीर मामला है. सरकार को, पुलिस को, सुरक्षा एजेंसियों को इसकी गहन जांच करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि इस हमले के पीछे आखिर कौन है, जो कानून से नहीं डर रहे हैं, जो कानून व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं. हमारी मांग है कि इस पूरी घटना की गहन जांच की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए.
बता दें कि राजधानी दिल्ली के अशोक रोड पर असदुद्दीन ओवैसी का सरकारी आवास है और यहीं पर रविवार शाम बदमाशों द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है, जिसे लेकर ओवैसी ने पुलिस को शिकायत दी है. इसके बाद दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Owaisi house stones pelting: दिल्ली में ओवैसी के घर पर पथराव, शिकायत दर्ज